Punjab Kings

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का घमासान जारी है। जहां इस सीजन का आज 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई टीम के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज Shikhar Dhawan की धमाकेदार पीर की बदौलत टीम 20 ओवरों में 187 रन बना पाई। इतना ही नहीं, अपने 200वें आईपीएल मैच में Shikhar Dhawan ने दो और बड़ी उपलब्धियों को हासिल की है। आइये जानते है इस बारे में।

Shikhar Dhawan ने आईपीएल में 6000 रन पूरे किए

Shikhar Dhawan

दरअसल बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज Shikhar Dhawan ने जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दूसरा रन लिया, वैसे ही वे आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। बता दें उनसे पहले विराट कोहली ने इस उपलब्धि को हासिल किया है। आईपीएल में सिर्फ विराट कोहली और शिखर धवन ने ही 6000 रनों का आंकड़ा पार कर पाए है। वहीं Shikhar Dhawan के लिए ये बड़ी उपलब्धि है।

टी20 क्रिकेट में पूरे किए 9000 रन

Shikhar Dhawan

वहीं, शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस मैच में सीएसके के खिलाफ जैसे ही 11वां रन लिया तो उन्होंने टी20 क्रिकेट में 9 हजार रनों का आंकड़ा भी छू लिया। टी20 क्रिकेट में वे 9000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। धवन से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस उपलब्धि को हासिल किया है। विराट और रोहित दोनों अब 10-10 हजार से ज्यादा रन टी20 क्रिकेट में बना चुके हैं।

"