Ipl 2022 Pbks Vs Rcb के मैच के बाद भी ऑरेंज कैप है बटलर के पास, जाने क्या टॉप तीन में क्या हुआ बदलाव

Orange Cap: IPL 2022 का रोमांच दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. जहाँ पर एक और गुजरात अपने प्ले ऑफ की टिकट पक्की कर चुकी है वही पर राजस्थान, बंगलौर और लखनऊ भी आपने आगामी मैचों में जीत के साथ प्ले ऑफ में जगह बनाना चाहेंगी. बीती रात पंजाब और बैंगलोर के बीच खले गये मैच में पंजाब के बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलवाई. तो चलिए नजर डालते है पंजाब और बैंगलोर के कौन से बल्लेबाज़ ने ऑरेंज कैप (Orange Cap) की रेस में अपनी जगह और मजबूत की है.

बटलर है ऑरेंज कैप (Orange Cap) में सबसे आगे

Orange Cap

IPL 2022 में अब तक राजस्थान रॉयल के बल्लेबाज़ जोस बटलर से कोई भी अन्य खिलाडी ऑरेंज कैप (Orange Cap) नहीं ले पाया है. वो इस लिस्ट में सबसे आगे चल रहे है. भले ही अपने पिछले मैच में वो कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए तथा सिर्फ 7 रन पर आउट  हो गये लेकिन टेबल में वो अभी भी काफी आगे है. इसके अलावा अपने अर्ध शतक की बदौलत लिविंगस्टोन लिस्ट में टॉप  नंबर 10 में आ गये है.

Orange Cap की की पूरी लिस्ट पर एक नजर

IPL 2022 के पिछले मैच (PBKS vs RCB) के बाद के आंकडें देखे तो राजस्थान के जोस बटलर अभी भी 625 रन के साथ टॉप पोजीशन पर बने हुए है. इसके बाद लखनऊ के राहुल 459 रन के साथ दूसरे नंबर पर काबिज़ है. दिल्ली के डेविड वार्नर तीसरे और पंजाब के शिखर धवन चौथे और फाफ डू प्लेसिस पांचवें नंबर पर अपनी जगह बनाये हुए है. तो चलिए नज़र डालते है ऑरेंज कैप (Orange Cap) के सभी दावेदारों पर:आने वाले समय में उम्मीद है की कई नए बल्लेबाज़ अपनी जगह टॉप 10 (Orange Cap) की लिस्ट में बन सकते है या बेहतर प्रदर्शन के चलते अपनी पोजीशन को और बेहतर बना सके तो चलिए देखते है आज के मैच के बाद क्या होता है ऑरेंज कैप (Orange Cap) का हाल.

क्रमांक नाम मैच इनिंग्स नॉट आउट रन हाई स्कोर एवरेज स्ट्राइक रेट 4s 6s
1 जोस बटलर 12 12 1 625 116 56.82 149.88 56 37
2 के एल राहुल 12 12 2 459 103* 45.90 140.36 39 20
3 डेविड वार्नर 10 10 3 427 92* 61.00 152.50 51 15
4 शिखर धवन 12 12 2 402 88 40.20 122.93 42 10
5 फाफ डू प्लेसिस 13 13 1 399 96 33.25 132.55 41 13
6 लियाम लिविंगस्टोन 12 12 1 385 70 35.00 180.75 27 29
7 शुभमन गिल 12 12 1 384 96 34.91 137.14 40 9
8 तिलक वर्मा 12 12 3 368 61 40.89 132.85 27 15
9 क्विंटन डी कॉक 12 12 0 355 80 29.58 137.59 36 12
10 दीपक हूडा 12 12 0 347 55 28.92 130.94 30 12

और पढ़िए:

मुंबई इंडियन्स ने नहीं दिया चार साल तक मौका, अब आईपीएल 2022 में आग उगल रहा ये गेंदबाज़

IPL 2022 में खराब प्रदर्शन की वजह बने टीम के ये 5 खिलाडी, खरीदकर दी बड़ी गलती

IPL 2022 में गुजरात का प्लेऑफ का टिकट हुआ पक्का, बाकि टीम के पास क्वालीफाई का कितना मौका