Ipl 2022: इन 9 टीमों को है जबरदस्त फायदा, सुनील गावस्कर ने बताया Rahul Tewatia के धांसू प्रदर्शन का राज़

आईपीएल के 15वें सीजन में नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस गजब के फॉर्म में नजर आ रही है। इस टीम में एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज के साथ गेंदबाज दोनों ही शुमार है। वहीं GT टीम का स्टार बल्लेबाज Rahul Tewatia अपने शानदार लय में चल रहा है, जहां कई मुकाबलों में राहुल तेवतिया ने टीम को आखिरी ओवर में जीत दिलाई, तो वहीं उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद उनका भारत की टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होना भी तय माना जा रहा है। इसी कड़ी में पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कार ने Rahul Tewatia के शानदार प्रदर्शन के राज़ का खुलासा किया है। आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है आपको इस राज़ के बारे में…

सुनील गावस्कर ने Rahul Tewatia की बल्लेबाजी का बताया राज़

Rahul Tewatia

दरअसल आईपीएल के इस सीजन में गुजरात टीम टॉप पर चल रही है। जहां अभी तक खेले गए 9 मुकाबलों में से 8 मुकाबलों में गुजरात को जीत मिली है। तो वहीं उनकी टीम का विस्फोटक बल्लेबाज राहुल तेवतिया (Rahul Twatia) चर्चा का विषय बन गया है। बता दें राहुल काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। इसी कड़ी में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उनकी बल्लेबाजी का राज़ रिवील किया है।

Rahul Tewatia

सुनील का मानना है कि आईपीएल के 2020  संस्करण के दौरान शारजाह में शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cotrell) के एक ओवर में पांच छक्के लगाने के बाद से राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) में एक अलग आत्म-विश्वास पैदा हुआ है। उन्होंने कहा,

‘शारजाह में शेल्डन कॉट्रेल को जड़े छक्कों से तेवतिया का आत्मविश्वास बढ़ा कि वह असंभव को संभव कर सकते हैं. हमने उन्हें नामुमकिन को मुमकिन करते देखा.’ 

‘ये खिलाड़ी आखिरी ओवरों में मचाता है कहर’

 

Rahul Tewatia

इसके साथ ही सुनील गावस्कर ने राहुल तेवतिया की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनमें आखिरी के ओवरों में बल्लेबाजी करते वक्त आत्मविश्वास नजर आता है। उन्होंने कहा,

“उन्होंने कहा, ‘डेथ ओवरों में उनकी बल्लेबाजी में आत्मविश्वास झलकता है. वह गेंद के आने का इंतजार करते हैं और अपने शॉट खेलते हैं. उसके पास सारे शॉट हैं, लेकिन सबसे अहम संकट के क्षणों में आपा नहीं खोने का उनका गुण है.”

सुनील ने Rahul Tewatia को दिया ये नया नाम

Rahul Tewatia

इसके साथ ही सुनील गावस्कर ने तेवतिया को ‘आइस मैन’ का उपनाम दिया है। उन्होंने कहा,

“मैं उन्हें आइस मैन इसलिए कहता हूं कि वह क्रीज पर होते हैं तो तनिक भी घबराते नहीं है.वह गेंद को भांप लेते हैं और उन्हें पता होता है कि कौन सा शॉट खेलना है”

इसके साथ ही गावस्कर ने आगे  कहा,

“अपने दिमाग में वह तैयारी कर चुके होते हैं कि अगर गेंद यहां गिरेगी तो उन्हें यह शॉट खेलना है और हमेशा छक्का जड़ देते हैं। यही वजह है वह आइस मैन हैं क्योंकि वह हालात से भयभीत नहीं होते”