रवि शास्त्री ने लगाई पन्त को फटकार, कहा दिल्ली की प्लेऑफ से छुट्टी के लिए कप्तान ज़िम्मेदार

Ravi Shastri: आईपीएल 2022 में मुंबई और दिल्ली के बीच खेले गये मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को हार का सामना कर पड़ा. इस हार की जवह से टीम का प्लेऑफ में जाने का सपना भी टूट गया. दिल्ली के प्लेऑफ से बहार होने का सीधा फायदा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहुंचा है और अब वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. मुंबई के खिलाफ नजदीकी हार के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पन्त का एक गलत फैसला कल से ही चर्चा का विषय बना हुआ है. पन्त के इसी गलत फैसले पर टीम इंडिया के एक दिग्गज ने ये बड़ा बयान दिया है.

क्या है पूरा मामला

रवि शास्त्री ने लगाई पन्त को फटकार, कहा दिल्ली की प्लेऑफ से छुट्टी के लिए कप्तान ज़िम्मेदार

15वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की एक गेंद टिम डेविड के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए ऋषभ पंत के हाथों में समा गई. कैच आउट की अपील हुई लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया. दिल्ली के पास रिव्यू बचा था लेकिन कप्तान ऋषभ पंत ने इसका उपयोग नहीं किया. बाद में रिप्ले में पता चला कि टिम डेविड आउट थे. इसके बाद टिम डेविड ने शानदार तूफानी बल्लेबाज़ी के चलते मुंबई इंडियन्स की टीम को जीत दिलवाई.

Ravi Shastri ने कहा, कॉमन सेन्स का इस्तेमाल करना था

Ravi Shastri

इस मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान शास्त्री ने कहा कि, कॉमन सेन्स क्या मांग करता है? ठीक है, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर हैं, लेकिन बाकी लोग वहां क्या कर रहे हैं? कॉमन सेंस ये कहता है कि, पांच ओवर बचे हैं, दो रिव्यू आपके पास उपलब्ध हैं. टिम डेविड अभी क्रीज पर आए हैं, आपने एक विकेट लिया है, और आपके पास जल्दी से दो विकेट लेने का एक शानदार मौका है, और अभी भी पांच ओवर बाकी हैं. और आप इस मैच में आगे हैं तो आपको ये रिव्यू लेना चाहिए था.

पन्त से हुई एक और बड़ी गलती

रवि शास्त्री ने लगाई पन्त को फटकार, कहा दिल्ली की प्लेऑफ से छुट्टी के लिए कप्तान ज़िम्मेदार

रिव्यु ना ली पाने की इस गलती के अलावा पन्त ने एक और बड़ी गलती की वजह से जीता हुआ मैच अपने हाथो से खो दिया. मुंबई को जब शुरुआती झटके लगने के बाद डेवाल्ड ब्रेविस अच्छे लय में नजर आ रहे थे.  इसी बीच कुलदीप यादव की गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस ने एक शॉट खेला, जो काफी ऊंची गई. ऋषभ पंत इस कैच को पकड़ने के लिए गए, बॉल उनके हाथ में आई लेकिन कैच ड्रॉप हो गया. इन दो बड़ी गलतियों ने ही मैच को मुंबई की तरफ मोड़ दिया और दिल्ली को प्लेऑफ से बाहर कर दिया.

और पढ़िए:

कोहली और सचिन के ये हमशक्ल लगते है एक दम जुड़वां भाई जैसे, लिस्ट में पाकिस्तानी क्रिकेटर भी शामिल

आईपीएल 2022 मुंबई की जीत के साथ बैंगलोर ने किया प्लेऑफ का टिकट पक्का, सोशल मीडिया पर थैंकयू मुंबई बोला किया धन्यवाद

आईपीएल 2022 में कोलकाता के खराब प्रदर्शन के बाद इन तीन खिलाडियों पर गिर सकती है गाज, अगले सीज़न से पहले होंगे रिलीज़

"