Rcb

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का तीसरा मुकाबला आरसीबी और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। जहां पंजाब टीम ने आरसीबी को पांच विकेट से करारी मात दी। इस मैच में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं RCB ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 2 विकेट के नुकसान पर 205 रनों बनाए और पंजाब को जीत के लिए 206 रनों का टारगेट दिया। आइये इस आर्टिकल के जरिए जानते है इस मैच की पूरी रिपोर्ट।

फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने खेली शानदार पारी

Ipl 2022, Rcbvspbks, Match Report : Faf Du Pleasis की अर्द्धशतकीय पारी गई बेकार, इस गलती की वजह से नहीं मिल सकी जीत

दरअसल जब RCB टॉस हारकर मैदान पर उतरी तो इस टीम को पहला झटका अनुज रावत के रूप में लगा, जो 21 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आरसीबी की पारी को संभाला। वहीं फाफ डु प्लेसिस ने इस मैच में 57 गेंदों में 7 छक्के और तीन चौके की मदद से 88 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। बता दें इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली और दिनेश कार्तिक ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस मैच में विराट कोहली ने 29 गेंदों में दो छक्के और 1 चौके की मदद से नाबाद 41 रन जबकि दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों में तीन-तीन चौके और छक्के की मदद से नाबाद 32 रन की पारी खेली। लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बाद ही भी आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा।

पंजाब की जीत में इन खिलाड़ियों की रही अहम भूमिका

Rcb

दरअसल , पंजाब की जीत में ओडियन स्मिथ और शाहरुख खान की नाबाद पारी की बड़ी भूमिका रही। बता दें ओडियन ने केवल 8 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन बनाये। जबकि शाहरुख खान ने 20 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं शाहरुख खान ने चौका जड़कर अपनी टीम को जीत के द्वार तक पहुंचाया। पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल ने 32, शिखर धवन और राजपक्षे ने 43-43 रन बनाये। लिविंग्स्टोन ने 19 रन बनाये। जबकि आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज ने दो विकेट चटकाये। जबकि हर्षल पटेन, आकाश दीप और हसरंगा ने एक-एक विकेट चटकाये।

धवन और भानुका ने खेली दमदार पारी

Rcb

लक्ष्य का पीछा करने के लिए पंजाब की टीम जब मैदान पर उतरी तो कप्तान मयंक अग्रवाल ने टीम को बेहद ही शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन वो अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। बता दें मयंक अगव्राल दो-दो चौके और छक्के की मदद से 32 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शिखर धवन और भानुका राजपक्षा ने ताबड़तोड़ 43-43 रनों की पारी खेली। इस दौरान धवन ने 1 छक्के और 5 चौके की मदद से 43 जबकि भानुका ने चार छक्के और दो चौके की मदद से 43 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों के आलावा को भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। उनके आलावा लियम लिविंगस्टन 19 और राज बावा ने 0 रन बनाए।

"