इंडियन प्रीमयिर लीग के 15वें सीजन का घमासान जारी है। जहां इस साल के सीजन में नई टीम टॉप पर चल रही है, तो वहीं आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को इस सीजन अपनी खराब फॉर्म के चलते सभी 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस समय अंक तालिका पर मुंबई टीम सबसे निचले यानी 10वें पायदान प रविराजमान है। वहीं टीम के कप्तान Rohit Sharma अपने खराब फॉर्म में चल रहे है। जिसको लेकर आरसीबी के पूर्व कप्तान डेनियल विट्टोरी ने Rohit Sharma को एक अहम सलाह दी है। उनका कहना है कि अगर रोहित ये सुझाव मानते है तो शायद टीम को जीत मिल सकती है। आइये जानते है इस बारे में।
Rohit Sharma की खराब फॉर्म पर RCB पूर्व कप्तान का बयान
दरअसल आईपीएल के 15वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें मुंबई टीम अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई है। हर मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से बड़ी पारी खेलने की उम्मीद की जाती है, लेकिन वो जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट आते है। ऐसे में उनकी फॉर्म को लेकर आरसीबी के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने उन्हें एक सलाह दी है।
बता दें डेनियल विटोरी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा “अगर रोहित शर्मा तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करें तो उन्हें शायद थोड़ा फायदा हो सकता है। वो भारत के लिए भी ओपन करते हैं और टीम के कप्तान भी हैं। ऐसे में बैटिंग में नीचे आना मुश्किल जरूर है लेकिन जिस तरह का उनका सीजन अभी तक रहा है उसे देखते हुए यही सही फैसला होगा।”
IPL के मौजूदा सीजन में Rohit Sharma का प्रदर्शन
वहीं अगर बात करें Rohit sharma के मौजूदा सीजन के प्रदर्शन की तो बता दें वो अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। जहां पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने जरूर 42 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद लगातार वो फ्लॉप हो रहे हैं। रोहित शर्मा ने इस सीजन खेले सात मैचों में 16.29 की मामूली औसत से 114 रन बनाए हैं। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 126.67 का रहा है। पिछले छह मैचों में वो 30 रन का आंकड़ा हासिल नहीं कर पाए हैं। इस दौरान तीन बार वो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वो खाता भी नहीं खोल सके।