Andre Russell

आईपीएल 2022 के चौथे हफ्ते का नजारा भी बेहद रोमांचक अंदाज में नजर आ रहा है। जहां इस सीजन का आज 30 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (RRvsKKR) के बीच मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान टीम ने जोस बटलर की शतकीय पारी के बदौलत 217 रन बनाए और KKR को जीत के लिए 218 रनों का टारगेट दिया। वहीं बल्लेबाजी करने आई केकेआर टीम  की शुरुआत बेहद खराब नजर आई। इस बीच 13वें ओवर में Andre Russell गोल्डन डक का शिकार बने और उन्हें बिना खाता खोले ही आर अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग Andre Russell को लेकर कई प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है।

बिना खाता खोले आउट हुए  Andre Russell

Rrvskkr

दरअसल आईपीएल के 30वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने नजर आ रही है। ये मुकाबला काफी कांटेदार दिख रहा है। जहां कब पासा पलट जाए ये समझ में नहीं आ रहा है। इस बीच केकेआर बल्लेबाजी कर रही है, लेकिन जब 13वां ओवर करने आए राजस्थान टीम के गेंदबाज आर अश्विन ने Andre Russell का विकेट पहली गेंद पर लिया। बता दें आंद्र रसेल पहली गेंद पर गोल्डन डक का शिकार बने। और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया दे रहे है।

Andre Russell को लेकर फैंस दे रहे है प्रतिक्रिया

https://twitter.com/kingashu1008/status/1516106888487702530?s=20&t=zy0ZtmzXTFg_knkEcpOFZw