दुसरे क्वालीफ़ायर में हार के साथ इस गेंदबाज़ ने बनाया छक्के मारने की जगह छक्के खाने का रिकॉर्ड

Mohammed Siraj: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का अपनी पहली आईपीएल ट्राफी जीतने का सपना कल मैच में राजस्थान के हाथों मिली हार के साथ ही टूट गया है. इस साल बैंगलोर अपने नए कप्तान के साथ प्लेऑफ तक का सफ़र तय कर चुकी है लेकिन टीम को इस सीजन में अपने रिटेन किये गये प्लेयर्स से उतना बेहतर योगदान नहीं मिला है जितनी टीम मैनेजमेंट ने उम्मीद की थी.

बैंगलोर की टीम ने IPL 2022 की ऑक्शन से पहले तीन खिलाडियों को रिटेन किया था जिसमें 15 करोड़ की कीमत पर विराट कोहली, और 7 करोड़ की कीमत में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) शामिल थे लेकिन यह दोनी ही खिलाडी इस सीज़न में टीम के लिए कोई भी योगदान नहीं कर सके. अगर बात करे मोहम्मद सिराज की वो उन्हें इस सीज़न में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसको शायद वो खुद ही पसंद नहीं करेंगे.

एक सीज़न में सबसे ज्यादा छक्के मारे नहीं खाएं

दुसरे क्वालीफ़ायर में हार के साथ इस गेंदबाज़ ने बनाया छक्के मारने की जगह छक्के खाने का रिकॉर्ड

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले सात करोड़ रुपये में रिटेन किया था. टीम को इस खिलाडी से काफी उम्मीदें थी लेकिन इस सीजन में सिराज का प्रदर्शन काफी खराब रहा. उनका प्रदर्शन इतना खराब रहा कि उन्हें एक मैच के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर भी कर दिया गया.

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपने आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो ओवरों में तीन छक्के खाये. उनके नाम ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. सिराज की गेंदों पर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में सबसे ज्यादा छक्के लगे है. आईपीएल 2022 सीजन में मोहम्मद सिराज के ओवरों में 31 छक्के लगे.

Mohammed Siraj का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन

दुसरे क्वालीफ़ायर में हार के साथ इस गेंदबाज़ ने बनाया छक्के मारने की जगह छक्के खाने का रिकॉर्ड

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के इस आईपीएल में प्रदर्शन के बारे में बात करे तो उन्होंने अभी तक टीम के लिए 15 मैच खेले है जिसमें उन्होंने सिर्फ 9 विकेट अपने नाम किये है. कम विकेट के साथ-साथ उनका इकॉनमी रेट भी 10 के पार रहा है जो बिलकुल भी अच्छा नहीं कहा जा सकता है. उनका बोलिंग एवरेज 57.11 का है. बैंगलोर के आईपीएल से बाहर होने की एक वजह सिराज का यह खराब प्रदर्शन भी कहा जा सकता है.

वानिंदु हसरंगा है दूसरे नंबर पर

Wanindu Hasaranga Rcb

वानिंदु हसरंगा आईपीएल 2022 में सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है. उन्होंने इस सीज़न में 26 चटकाए है लेकिन उनकी गेंदों पर भी जमकर छक्के बरसे है. हसरंगा ने IPL 2022 में 30 छक्के खाए है. हसरंग पिछले मैच में विकेट चटका कर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे आ गये है. बेहतर इकॉनमी की वजह से वो अब टॉप पोजीशन पर आ गये है.

और पढ़िए:

पाकिस्तान की तरफ से खेलने वाले चुन्निदा गैर मुस्लिम खिलाडी, एक खिलाडी ने लगाये भेदभाव के आरोप

के एल राहुल ने हारे हुए मैच में खेली शानदार पारी, तोडा गेल और वार्नर का ये बड़ा आईपीएल रिकॉर्ड

145 साल के टेस्ट इतिहास में कभी ना हुआ, बांग्लादेश की टीम ने दर्ज किया इतिहास में नाम

"