इंडियन प्रीमियल लीग के 15वें सीजन का घमासान जारी है। वहीं इस सीजन आरसीबी के पूर्व कप्तान Virat Kohli अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे है। उनके बल्ले से रन निकलना काफी मुश्किल सा काम हो गया है। वहीं अभी तक खेले गए सभी मुकाबलों में वो काफी संघर्ष करते पाए जा रहे है। इस सीजन में सिर्फ दो मुकाबलों में ही Virat Kohli 40 का आंकड़ा पार कर पाए है। ऐसे में उनके इस प्रदर्शन की चर्चा हर जगह की जा रही है। इसी कड़ी में बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान Sourav Ganguly ने भी कोहली को लेकर अपनी राय साझा की है। आइये जानते है Sourav Ganguly ने क्या कहा?
Virat Kohli की फॉर्म को देखकर सौरव गांगुली ने दी ये राय
दरअसल आईपीएल के इस मौजूदा सीजन में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) खराब फॉर्म में नजर आ रहे है। उनका बल्ला इस बार उनका साथ नहीं दे रहा है। वहीं उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए सभी फैंस कैन दिल टुट रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोहली को राय दी है। दरअसल इस सीजन रोहित और कोहली दोनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैष दोनों रन बनाने के लिए तरस रहे है। इसी बीच सौरव का कहना है कि रोहित और गांगुली महान बल्लेबाज हैं और जल्दी ही फॉर्म में वापसी करेंगे।

इसके साथ ही दोनों की फॉर्म को लेकर गांगुली ने कहा,
”ये लोग महान खिलाड़ी हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि ये लोग जल्दी फॉर्म में वापसी करेंगे। उम्मीद है कि ये लोग रन लेना शुरु करेंगे। मुझे नहीं पता विराट के दिमाग में क्या चल रहा है, लेकिन मुझे पुरा भरोसा है कि वो फॉर्म में जल्द ही वापसी करेंगे और कुछ अच्छे रन बनाएंगे, वह महान खिलाड़ी हैं”
इस सीजन 15 को लेकर क्या बोले गांगुली?
दरअसल इस बार का आईपीएल काफी दिलचस्प अंदाज में नजर आ रहा है। जहां इस बार 8 नहीं बल्कि 10 टीमें खिताबी जंग में नजर आ रही है। वहीं जब गांगुली से आईपीएल के इस सीजन के अभी तक के सफर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,
”ये शानदार रहा है, मैं देख रहा हूं. कोई भी टीम जीत सकती है, हर कोई खेल रहा है. दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स अच्छी कर रही हैं। उमरान मलिक ने सभी का ध्यान खींचा है। उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी की है और खलील अहमद ने भी। मुझे लगता है कि उमरान मलिक अभी तक लीग में सबसे आगे हैं”