IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 16वें सीजन की शुरूआत से पहले सभी टीमें जोर – शोर से अपनी तैयारियों में लग गई है। फिलहाल, आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों के रिटेन – रिलीज का सिलसिला जारी है। हालांकि आज यानि की 15 नंवबर शाम 5 बजे तक सभी टीमों को रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की आखिरी लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स ने अपने चार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। जिसमें तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने इन तीन भारतीय खिलाड़ियों को किया रिलीज

दरअसल आईपीएल (IPL) 16वें सीजन की शुरूआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने मनदीप सिंह, केएस भरत और अश्विन हेब्बर, तीन भारतीय खिलाड़ियों को रिलीज किया हैं। इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट भी दिल्ली की ओर से रिलीज किए गए हैं। बता दें कि मनदीप पिछले तीन सालों से दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेल रहे है। हालांकि इस दौरान उन्होंने कुछ कमाल नहीं किया है। तो वहीं भरत विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और पिछले सीजन में उन्हें दो ही मैचों में मौका मिला है। इसके अलावा साइफर्ट ने पिछले सीजन केवल दो ही मैच खेले थे।
दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर को किया ट्रेड

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ट्रेड किया है। पिछले सीजन में उन्हें दिल्ली ने 10.75 करोड़ रूपये में खरीदा था। लेकिन अब उनके बदले में अमन खान को टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि अमन पिछले सीजन 20 लाख रूपये की कीमत में कोलकाता द्वारा खरीदें गए थे।
वहीं शार्दुल को ट्रेड और चार खिलाड़ियों को रिलीज करने के में दिल्ली ने दिल्ली ने 14.25 करोड़ रूपये खर्च कर दिए है। लिहाजा, इन पैसों के साथ वे इस बार टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेंगी।
यह भी पढ़िये :