आईपीएल मेगा ऑक्शन का आज पहला दिन है। जिसका आयोजन बेंगलुरु में हो रहा है। बता दें चल रही ऑक्शन प्रक्रिया में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का भी भविष्य तय हो गया है। ऐसी कयाद लगाई जा रही थी कि उन्हें खरीदने के लिए कुछ टीमों जरुर दिलचस्पी दिखाते हुए नजर आएंगी। नीलामी के दौरान खासकर CSK और RCB के बीच चली जबरदस्त बिडिंग वॉर के बाद उन्हें आरसीबी ने अपनी टीम से जोड़ लिया है। काफी लंबे समय बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की इस टीम में वापसी हुई है। तो चलिए जानते है इस आर्टिकल में दिनेश कार्तिक को कितने रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
7 साल बाद Dinesh Karthik की RCB में हुई शानदार वापसी
दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी कर चुके इस मध्यक्रम के बल्लेबाज और विकेटकीपर को हासिल करने में आरसीबी टीम कामयाब रही है। पूरे 7 साल बाद उनकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में वापसी हुई है। उन्होंने पिछले सीजन में भी अपनी शानदार विकेटकीपिंग और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया था और आरसीबी को एक दिग्गज विकेटकीपर की तलाश भी थी. जाहिर तौर पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़कर आरसीबी काफी खुश होगी।
KKR टीम ने दिनेश कार्तिक को नहीं किया था रिटेन
आईपीएल 2021 में Dinesh Karthik (KKR) के लिए कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। पिछले साल आईपीएल 2021 के फाइनल में भी दिनेश कार्तिक अहम मौके पर फॉफ डुप्लेसिस को स्टंप करने से चूक गए, उसके बाद जो फॉफ ने किया वह इतिहास है। दिनेश कार्तिक के खराब प्रदर्शन की वजह से ही केकेआर की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है, जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि नीलामी में उन पर मोटी रकम की बोली लगती देखी जाएगी। और ऐसा ही हुआ, दिनेश कार्तिक को आरसीबी ने अपने खेमे में शामिल कर दिया।