आईपीएल के 15वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक खिलाड़ी David Warner काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। जहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में वॉर्नर ने 58 गेंदों पर 92 रन की नाबाद पारी खेली और सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। बता दें डेविड वॉर्नर के करियर की शुरुआत ऐसी नहीं थी, वो लगातार किसी न किसी विवाद का हिस्सा बने रहते थे। इसी कड़ी में भारतीय पूर्व बल्लेबाज Virender Sehwag ने डेविड वॉर्नर को लेकर एक खुलासा किया है। आइये इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते है Virender Sehwag ने क्या कहा?
वॉर्नर को लेकर Virender Sehwag ने किया ये खुलासा
दरअसल हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज Virender Sehwag ने दिल्ली कैपिटल्स के खतरनाक खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को लेकर एक खुलासा किया है। बता दें वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में पहली बार डेविड वॉर्नर आईपीएल में खेलते हुए नजर आए थे। वहीं सहवाग ने बताया कि उस दौरान डेविड वॉर्नर को मैनेज करना काफी ज्यादा मुश्किल था क्योंकि वो ड्रेसिंग रूम में भी खिलाड़ियों से लड़ जाते थे। उनकी इन्ही हरकतों की वजह से टीम मैनजेमेंट को उन्हें मजबूर होकर वापस तक भेजना पड़ा था।
अभ्यास से ज्यादा पार्टी करते थे वॉर्नर
इसी के साथ Virender Sehwag ने अपने बयान में कहा कि मैंने अपनी कप्तानी के दौरान कई खिलाड़ियों पर गुस्सा निकाला है, जिनमें से एक रहे है डेविड वॉर्नर। उन्होंने कहा कि जब वॉर्नर पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने थे, तो उनका ध्यान अभ्यास से ज्यादा पार्टी करने पर रहता था। पहले ही साल उनका कई खिलाड़ियों से झगड़ा हो गया था। और वो अक्सर किसी न किसी विवाद में नजर आते रहते थे। जिसकी वजह से उन्हें टीम ने बाहर निकाल दिया था।