Ravindra Jadeja

आईपीएल 2022 का रोमांच तेजी से आगे बढ़ रहा है। जहां इस सीजन का 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सीएसके कप्तान Ravindra Jadeja ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब किंग्स ने शिखर धवन की अर्धशतकीय पारी बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए और चेन्नई को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई टीम 176 बनाकर ढेर हो गई। वहीं पंजाब से मिली हार के बाद Ravindra Jadeja ने क्या कहा आइये जानते है?

मैच में मिली हार के बाद क्यो बोले Ravindra Jadeja?

Ravindra Jadeja

दरअसल आईपीएल के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 11 रनों से जीत मिली है। वहीं इस मैच में सीएसके टीम को हार का सामना करना पड़ा। बता दें इस समय अंक तालिका पर सीएसके टीम 9वें स्थान पर ही विराजमान है। ऐसे में मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन में सीएसके कप्तान Ravindra Jadeja काफी निराश नजर आए।

Ravindra Jadeja

उन्होंने साथ ही कहा,

“हमने बहुत अच्छी शुरुआत की, हमें लगा कि हमने अंत में 10-15 रन अतिरिक्त दिए। हमने अपनी योजनाओं को बहुत अच्छी तरह से  एक्सक्यूट नहीं किया। रायडू शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा, अगर हम उन्हें 175 से कम पर रोक सकते तो अच्छा होता। हमें पहले 6 ओवरों में अच्छी शुरुआत नहीं मिल रही है, वहीं हमारी कमी है और उम्मीद है कि हम मजबूती से वापसी करेंगे।”