IRE vs IND: भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच रविवार यानि 26 जून को डबलिन के द विलेज में खेला जायेगा. यह मैच रात 9 बजे भारतीय समयानुसार शुरू होगा. आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में रहेगी. हार्दिक पहली बार टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे.
कई सीनियर खिलाडियों की ना मौजूदगी में आयरलैंड के खिलाफ कई युवा खिलाडियों को मौका दिया जायेगा. हम बता दे इस साल अक्टूबर महीने में टी20 वर्ल्ड कप खेला जायेगा और युवा खिलाडियों के लिए यह सीरीज वर्ल्ड में अपनी जगह बनाने का एक अच्छा मौका है.
आज हम बात करेंगे आयरलैंड के खिलाफ (IRE vs IND) पहले टी20 मैच में बनने वाले कुछ रिकार्ड्स पर:
- हार्दिक पंड्या आज के मैच में अगर छह चौके लगा देते है तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 चौके पूरे कर लेंगे.
- अगर पॉल स्टर्लिंग आगामी (IRE vs IND) मैच में 73 रन बना लेते है तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 8000 रन का आंकड़ा पार कर लेंगे.
- अगर हार्दिक पंड्या 12 रन बना लेते है और वो सभी फॉर्मेट में 2500 रन बना लेंगे.
- अगर आयरलैंड के क्रेग यंग 2 विकेट चटका लेते है तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 विकेट का आंकड़ा प्राप्त कर लेंगे.
- एंडी मैकब्राइन भी अगर दो विकेट अपने नाम कर लेते है तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट हासिल कर लेंगे.
- अगर भुवनेश्वर कुमार आगामी (IRE vs IND) मैच में चार विकेट अपने नाम कर लेते है वो विकेट लेने के मामले में बुमराह को पिछले छोड़ देंगे. अभी भुवी के नाम 64 विकेट दर्ज है.
- स्टर्लिंग अगर इस मैच में 80 रन बना लेते है तो उनकी रनों की संख्या अरोंन फिंच (2855) से आगे निकल जायेंगे. वही वो टी20 क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी बन जायेंगे.
- स्टर्लिंग (96) को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 छक्के पूरे करने के लिए 4 छक्कों की जरूरत है.
- एंडी बालबर्नी 71 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 1500 रन पूरे कर लेंगे.
- ईशान किशन को टी20 क्रिकेट में 500 रन पुरे करने के लिए सिर्फ दो रन बनाने होंगे.
- दिनेश कार्तिक टी20 क्रिकेट में 500 रन सिर्फ 9 रन बनाते ही पूरे कर लेंगे.
- कर्टिस कैंपर (44) को सभी प्रारूपों में 50 चौकों तक पहुंचने के लिए छह चौकों की दरकार है.
- गैरेथ डेलानी एक मैच (IRE vs IND) खेलते ही सभी फॉर्मेट में 50 मैच खेलने का आंकड़ा प्राप्त कर लेंगे.
IRE vs IND के बीच मुकाबले के आंकड़े
सीनियर खिलाडियों की ना-मौजूदगी में युवा खिलाडियों को वर्ल्ड कप के लिए अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलेगा. दोनों ही टीमें अभी तक टी20 फॉर्मेट (IRE vs IND) में तीन बार आमने -सामने आई है जिसमें तीनो ही बार इंडियन टीम को जीत मिली है. लम्बे समय के बाद दोबारा यह दोनों टीम एक दुसरे के सामने आ रही है और इंडियन टीम का पलड़ा यहाँ पर भारी नज़र आ रहा है.
और पढ़िए:
आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी भारतीय प्लेयिंग XI
आयरलैंड दौरे पर मिली जगह लेकिन इन पांच खिलाडियों का वर्ल्ड कप टीम में चुने जाना मुश्किल