Eng Vs Ind: James Anderson ने पूरे किए 100 टेस्ट विकेट
ENG vs IND: James Anderson ने पूरे किए 100 टेस्ट विकेट

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच एजबेस्टन के मैदान पर 5वां रिशेड्यूल मैच खेला जा रहा है। जहां इस मैच में मेजबान इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज जल्द ही अपना विकेट गंवा बैठे, लिहाजा उनसे अच्छी पारी की उम्मीदें थी, लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज James Anderson ने शुभमन गिल को आउट कर एक खास उपलब्धि भी हासिल कर ली है। आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है James Anderson की इस उपलब्धि के बारे में…

ENG vs IND: James Anderson ने पूरे किए 100 टेस्ट विकेट

Eng Vs Ind: James Anderson ने पूरे किए 100 टेस्ट विकेट
Eng Vs Ind: James Anderson ने पूरे किए 100 टेस्ट विकेट

दरअसल इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच पांचवा टेस्ट एजबेस्टन में खेला जा रहा है। जहां इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा से पारी का आगाज कराया। वहीं इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज James Anderson की प्लेइंग XI में वापसी हुई है और उन्होंने धमाकेदार अंदाज में कमबैक करते हुए इंग्लैंड को दो सफलता दिला दी है।

Eng Vs Ind: James Anderson ने पूरे किए 100 टेस्ट विकेट
Eng Vs Ind: James Anderson ने पूरे किए 100 टेस्ट विकेट

बता दें पहले बल्लेबाजी करने आए टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा को जेम्स एडरसन ने आउट कर अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके साथ ही पांचवे टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल को आउट कर James Anderson ने अपने नाम एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। जहां पारी के सातवें ओवर में एंडरसन ने बेहतरीन गेंद पर गिल को स्लिप में जैक क्रॉली के हाथों कैच आउट कराया।

इस दौरान गिल ने 24 गेंदों में 17 रन की पारी खेली। वहीं गिल को आउट कर इंग्लैड की सरजमीं पर एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट के 100 विकेट पूरे कर लिए है। वे देश के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 100 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

हरभजन सिंह का नाम दूसरे नंबर पर हैं शामिल

James Anderson के बाद भज्जी का नाम शामिल

इसके साथ ही बता दें टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का दूसरे  शामिल था, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में खेलते हुए 86 विकेट चटकाए, लेकिन इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच में James Anderson ने शुभमन गिल को आउट कर भज्जी को दूसरे नंबर पर कर दिया है। इसके साथ ही खुद 100 विकेट लेकर पूरे वर्ल्ड में ऐसा करने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए है। वहीं तीसरे नंबर पर स्टुअर्ट ब्रॉर्ड का नाम है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उनकी सरजमीं पर ही टेस्ट में 84 विकेट लिए थे।

"