Eng Vs Ind: महज 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे चेतेश्वर पुजारा
ENG vs IND: महज 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे चेतेश्वर पुजारा

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच अधूरी टेस्ट सीरीज का पांचवा मुकाबला एजबेस्टन के मैदान पर खेला जा रहा है। जहां इस मैच में मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने आए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और पुजारा ने पारी का आगाज किया।

लेकिन ENG vs IND मैच में गिल के रुप में भारत का पहला विकेट जेम्स एंडरसन ने लिया। लेकिन इसके बाद फिर से जब पुजारा से उम्मीद की जा रही थी, तो वो भी एंडरसन के जाल में फंस गए और महज 13 रन बनाकर पवेलियन लौट आए।

ENG vs IND: महज 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे चेतेश्वर पुजारा

Eng Vs Ind: महज 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे चेतेश्वर पुजारा
Eng Vs Ind: महज 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे चेतेश्वर पुजारा

दरअसल इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच 2021 में अधूरी रह गई इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। हालांकि इस टेस्ट सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा मुकाबले से कुछ दिन पहले ही कोरोना की चपेट में आए जिसकी वजह से वे इस मैच से बाहर हो गई है। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी गई है वहीं ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है।

बता दें इस पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने पारी का आगाज किया।

ENG vs IND: टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज हुए फेल

Eng Vs Ind: टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज हुए फेलEng Vs Ind: टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज हुए फेल
Eng Vs Ind: टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज हुए फेल

बता दें टीम इंडिया की तरफ से पारी का आगाज करने आए शुभमन गिल ने मैच (ENG vs IND) की शुरुआत में अच्छे शॉट्स खेले, लेकिन सातवें ओवर में एड की गेंद का शिकार हो गए और अपना विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद टीम इंडिया की जिम्मेदारी पुजारा के कंधे पर आ गई थी। लेकिन पुजारा भी जेम्स एंडरसन की गेंद का शिकार बने और महज 13 रन बनाकर  स्लिप में जैक क्रॉली के हाथों कैच आउट हो दए। हालंकि इससे पिछले ओवर में क्रॉली ने विहार का कैच छोड़ा था।

ENG vs IND: यहां देखें कैसे आउट हुए पुजारा?

"