भारत छोड़कर अब इस देश में अपना इलाज करने जा रहे हैं जसप्रीत बुमराह, वनडे विश्वकप से भी हो सकते है बाहर∼
Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है जहां भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है । भले ही भारतीय टीम इस समय अपने मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मिस नहीं कर रही है मगर आने वाले दिनों में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जसप्रीत बुमराह की बहुत कमी खलेगी। जसप्रीत बुमराह अब अपने चोट को लेकर काफी चिंतित है और वो जल्द से जल्द मैदान पर लौटना चाहते है । जिसके चलते वह बहुत इलाज के लिए अब इंडिया से बाहर जाने वाले हैं।
6 महीने से ज्यादा हो गए Jasprit Bumrah को मैदान पर उतरे हुए

जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ सालों में तीनो फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक थे । मगर पिछला एक साल उनके लिए बेहद ही खराब रहा है वो इस एक साल में ज्यादातर समय मैदान से बाहर रहे है और जिसका असर भारतीय टीम के प्रदर्शन में भी दिखा है । भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के गैरमौजूदगी में एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में उतरी थी जहां वो फाइनल से पहले ही बाहर हो गई थी । अब भारतीय तेज गेंदबाज जल्द ही खुदको आने वाले दिनों में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए फिट करना चाहते है ।
बता दे पिछले 8 या 9 महीनो से लोअर बैक में चोट के कारण जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे है। इस समय वो और भारतीय टीम उनके चोट को लेकर चिंतित है और उन्हें जल्द से जल्द सभी भारतीय दर्शक मैदान पर वापसी करते हुए देखना चाहते है इसी कारण बताया जा रहा है कि खिलाड़ी जल्द ही न्यूजीलैंड के उड़ान भर सकते है जहां वो अपनी बैक सर्जरी करवा सकते है ।
वर्ल्ड कप और WTC फाइनल से भी हो सकते है बाहर

जसप्रीत बुमराह आईपीएल के सबसे बड़े खोज में से एक माने जाते है मगर इस साल उनके टीम मुंबई इंडियंस को बुमराह के बिना ही मैदान पर उतरना पड़ेगा । बता दे भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह का चोटिल होना अच्छी खबर नहीं है क्योंकि बताया जा रहा है कि उन्होंने अभी भी और 8 महीने लग सकते है फिट होने के लिए इस तरह वो आने वाले समय में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो सकते है ।