Virat Kohli Jofra Archer

INDvsSA: भारत (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच इस समय टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. जहां मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 57 रन बना सकी. वहीं, पहली पारी में भारतीय टीम (Team India) महज पहली पारी में 223 रन पर ही ऑल आउट हो गई. जिसमें विराट ने सबसे 201 गेंदों का सामना करते हुए 79 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन वह एक बार फिर शतक बनाने से चूक गए.

इस बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) सुर्खियों में आ गए हैं. बता दें कि इस ट्वीट का सीधा कनेक्शन भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से है.

जोफ्रा आर्चर का पुराना ट्वीट वायरल

Jofra Archer

दरअसल, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर अपने 71वें शतक से चूंक गए. अपने पारी के दौरान कोहली ने 201 गेंदों का सामना किया और 79 रनों की पारी खेली. कागिसो रबाडा ने विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट झटका। केपटाउन में जैसे ही विराट कोहली (Virat Kohli) आउट हुए, उसके बाद से ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का 8 साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पिछले 2 साल से शतक नहीं लगा पाए हैं विराट

Virat-Kohli

बता दें कि जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का ये ट्वीट साल 2013 का है. जिसमें उन्होंने लिखा था कि “किसी तरह शतक बनाना होगा.” बता दें कि सोशल मीडिया पर आर्चर के इस 8 साल पुराने ट्वीट को फैंस विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक से जोड़कर देख रहे हैं. क्योंकी विराट ने 2 पिछले 2 साल से एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं.

"