Nz Vs Pak: बीच मैच में हुई इस हरकत पर Kane Williamson का फूटा गुस्सा, पाकिस्तान टीम पर साधा निशाना
NZ vs PAK: बीच मैच में हुई इस हरकत पर Kane Williamson का फूटा गुस्सा, पाकिस्तान टीम पर साधा निशाना

NZ vs PAK: टी 20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल का पहला मुकाबला न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में खेला गया। कांटे की टक्कर के इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच गरमा-गरमी का माहौल देखने को मिला। दरअसल मैच के दौरान एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसमें हमेशा ही शांत स्वभाव में रहने वाले केन विलियसमन (Kane Williamson) भी गुस्से से तिलमिला उठे। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Kane Williamson ने बीच मैच में किया हंगामा

Nz Vs Pak: बीच मैच में हुई इस हरकत पर Kane Williamson का फूटा गुस्सा, पाकिस्तान टीम पर साधा निशाना
Nz Vs Pak: बीच मैच में हुई इस हरकत पर Kane Williamson का फूटा गुस्सा, पाकिस्तान टीम पर साधा निशाना

दरअसल, यह घटना न्यूज़ीलैंड की चौथी पारी के समय की है। इस ओवर में तेज गेंदबाज हारिस रउफ गेंदबाजी कर रहे थे। लेकिन जब पहले ओवर की दूसरी गेंद पर हारिस अपना रन-अप पूरा करते हुए जैसे ही गेंद फेंकते हैं तो केन विलियमसन (Kane Williamson) उनकी ओर इशारा करते हुए अपना गुस्सा जाहिर करते हैं। ऐसे में उनका गुस्सा देखकर सभी घबरा गए थे। लिहाजा, थोड़ी देर बाद मालूम होता है कि वह साइट स्क्रीन में हो रही हरकत से नाखुश थे।

वहीं, केन के गुस्सा होने की वजह से अंपायर मैच को कुछ वक्त के लिए रोक देते है। जिसके बाद मुकाबला थोड़ी देर बाद फिर से शुरू होता है। हालांकि इसके बाद चौथी गेंद पर एक बार फिर से साइट स्क्रीन में कुछ हरकत होती है और फिर खेल को रुकवा दिया जाता है। ऐसे में बार-बार खेल रूकता देखकर बाबर आजम भी पारी का समय खर्च होने की वजह से टेंशन में आ जाते है और इस बात की शिकायत करने अंपायर के पास पहुंच जाते हैं।

साइट स्क्रीन की वजह से रूका मैच

Nz Vs Pak: बीच मैच में हुई इस हरकत पर Kane Williamson का फूटा गुस्सा, पाकिस्तान टीम पर साधा निशाना
Nz Vs Pak: बीच मैच में हुई इस हरकत पर Kane Williamson का फूटा गुस्सा, पाकिस्तान टीम पर साधा निशाना

गौरतलब है कि साइट स्क्रीन पिच के दोनों छोर के अंत तक एक काला पर्दा लगा होता है। जिसके कारण बल्लेबाज को सफेद गेंद बेहतर नजर आती है और लाल गेंद के खेल में यह सफेद रंग का पर्दा इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में जब साइट स्क्रीन के आगे से कोई गुजरता है तो बल्लेबाज का ध्यान केंद्रित नहीं हो पाता है। जिसकी कारण केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। मैच के दौरान उन्हें भी इस परेशानी का सामना करना पड़ा था।