छोटा बच्चा बीच मैदान पर घुसकर रोहित शर्मा से मिला गले, रोहित ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखिए वीडियो

छोटा बच्चा बीच मैदान पर घुसकर रोहित शर्मा से मिला गले, रोहित ने दिया ऐसा रिएक्शन

ind vs NZ: रायपुर में न्यूजीलैंड को दूसरे एकदिवसीय मैच में हराकर भारत (Team India) ने यह श्रृंखला अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम को महज 108 रन का टारगेट मिला था। जिसे कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक के बदौलत टीम इंडिया ने हासिल कर लिया। इस दौरान रोहित शर्मा और उनके एक जबरे फैन का बड़ा प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Rohit Sharma से गले मिला छोटा बच्चा 

10वें ओवर में जब टीम इंडिया कीवियों द्वारा दिए गए मामूली लक्ष्य का पीछा कर रही थी। उस वक्त रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद थे। ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर क्रमशः एक चौका और एक छक्का हिटमैन जड़ चुके थे। इस समय रोहित शर्मा 37 के निजी स्कोर पर थे। जबकि भारतीय टीम 51 के स्कोर पर थी। ओवर की चौथी गेंद पर छक्का पड़ने के बाद अचानक उनका एक छोटा सा फैन मैदान पर दौड़ता हुआ नजर आया। दौड़ता हुआ वह सीधा जाकर अपने सितारे से लिपट गया। अब तक सिक्योरिटी गार्ड्स भी वहां पहुँच चुके थे।

जाने दो, बच्चा है, रोहित शर्मा का बड़ा दिल

स्कियोरिटी गार्ड्स जब उस बच्चे को खींच कर ले जाने लगे, तब रोहित शर्मा थोड़े गुस्से में भी आए। उन्होंने गार्ड्स से कहा “जाने दो, बच्चा है”। रोहित शर्मा और उनके फैन का यह प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर फ़ैल चुका है और इस पर कुछ ही घंटे में कई रील्स भी बन चुके हैं। रोहित शर्मा ने अपने उस छोटे फैन के लिए बड़ा दिल दिखाया और उनसे गले भी मिले और उनको जाने भी दिया.

वनडे सीरीज भारतीय टीम ने जीती

आपको बता दें कि लगातार दूसरे ओडीआई मैच को जीत कर भारत ने यह सीरीज भी जीत लिया है। सीरीज का आखिरी मैच जो कि अब बस एक औपचारिकता ही है, इंदौर में 24 जनवरी को खेला जाएगा। जिसके बाद 27 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की एक टी20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा।