Kkrvspbks: काफी समय बाद Kkr को मिला धोनी जैसा मैच फिनिशर, शाहरुख खान भी हुए इस प्लेयर के मुरीद

IPL 2022 का शानदार आगाज बरकरार है। जहां इस साल के सीजन में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपने धमाकेदार फॉर्म में नजर आ रही है। सीजन के शुरुआती तीम मुकाबलों में KKR टीम ने दो मुकाबले अपने नाम कर जीत हासिल की है। वहीं बीते दिन पंजाब किंग्स के खिलाफ केकेआर टीम को काफी समय बाद मैच फिनिशर मिल गया है, जिसके फैन शाहरुख खान भी है। आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते हैं शाहरुख ने इस प्लेयर को लेकर क्या कहा।

आंद्रे रसेल की तूफानी पारी देख शाहरुख खान हुए खुश

दरअसल बीते दिन इस सीजन का 8वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच  मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में केकेआर टीम ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी। तो वहीं पंजाब किंग्स को अपने दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। बता दें इस मैच में आंद्रे रसेल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने में बड़ा योगदान दिया है।

Kkr

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दो बार की चैंपियन टीम (KKR) 51/4पर संघर्ष कर रही थी, लेकिन रसेल ने पंजाब किंग्स की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए 31 गेंदों पर 2 चौंकों और 8 छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेली और 14.3 ओवर में ही 138 रन के लश्र्य को हासिल कर लिया। वहीं इस मैच के बाद शाहरुख खान ने ट्विटर पर आंद्रे रसेल की तारीफ की है।

Kkr

बता दें शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा” आपका स्वागत है मेरे दोस्त आंद्रे रसेल, काफी दिन हो गए थे गेंद को ऐसे उड़ते हुए देखे. जब आप इस तरह की पारी खेलते हैं तो यह कुछ अलग ही नजर आता है। इसके साथ ट्वीट में शाहरुख खान ने उमेश यादव और श्रेयस की भी तारीफ की है।

मैच के बाद आंद्र रसेल ने दिया ये बयान

 

Kkr

KKR के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने इस मैच के बाद कहा, ‘इस स्थिति में टीम को मैच जिता कर बहुत अच्छा लग रहा है. उस स्थिति में, मुझे पता है कि मैं क्या कर सकता हूं. सैम बिलिंग्स जैसे खिलाड़ी का मैदान पर अच्छा साथ मिला. एक बार जब टिक गया, तो मैंने उनसे कहा कि मैं अब हिट करने जा रहा हूं. टीम को जो कुछ भी चाहिए था, वह करने में मुझे खुशी हुई है. रसेल और सैम बिलिंग्स के 90 रन की साझेदारी ने केकेआर को वानखेड़े स्टेडियम में छह विकेट से जीत दिलाई.

Kkr

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करना चाहता हूं. हमारे पास अच्छी संख्या में गेंदबाज हैं और कुछ खिलाड़ी हैं जो एक या दो ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं. अगर मैं दो ओवर गेंदबाजी करता हूं, तो कम से कम मैं एक ऑलराउंडर की तरह महसूस कर सकता हूं, लेकिन कुछ मैचों में मैं गेंद नहीं फेंक सकता, इसलिए मुझे खुशी है कि मैं बल्ले से योगदान दे रहा हूं”

"