Kl Rahul

KL Rahul:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में बीती रात लखनऊ सुपर जायंटन्स का आईपीएल सफ़र खत्म हो गया. बैंगलोर के हाथों 14 रन से हार झेलने के बाद लखनऊ की टीम का अपना पहला आईपीएल ख़िताब जीतने के सपना अधूरा ही रह गया. मैच में लखनऊ की तरफ से उनके कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने भले ही एक अच्छी पारी खेली लेकिन वो भी जीत को जीत नहीं दिलवा पाए. लखनऊ की टीम का यह पहला सीज़न टीम के प्रदर्शन के लिहाज़ से अच्छा कहा जा सकता है और साथ ही टीम के कप्तान राहुल ने आईपीएल 2022 का सफ़र खत्म करते करते अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है.

KL Rahul ने तोडा वार्नर और गेल का रिकॉर्ड

Kl Rahul

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल में 2013 से खेल रहे है. पिछले कई सीज़नों से राहुल के बल्ले से शानदार तरीके से रन निकल रहे है और वो लगातार 500 रन बनाने वाले एलिट क्लब में भी शामिल हो चुके है. लेकिन कल खेली गयी अर्धशतकीय पारी के साथ राहुल ने IPL 2022 में अपने 600 रन पुरे कर लिए है. पिछले 9 सीज़न में राहुल 4 बार 600 से ज्यादा रन बना चुके है.  राहुल अब आइपीएल के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने चार सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है. इस से पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल और डेविड वार्नर के नाम था.

केएल राहुल का आईपीएल करियर

Kl Rahul

के एल राहुल (KL Rahul) के आईपीएल सफ़र की बात करे तो 2018 में डेब्यू करने वाले राहुल ने साल 2018 में 659 रन, साल 2020 में 670 रन, साल 2021 में 626 और मौजूदा आईपीएल 2022 में उनके बल्ले से 616 रन निकल चुके है. आईपीएल 2022 में राहुल ने दो शतक के साथ 4 अर्धशतक भी लगाये है.

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार 600 रन बनाने वाले खिलाडी

4 – केएल राहुल- (2018, 2020, 2021, 2022)

3- क्रिस गेल- (2011, 2012, 2013)

3- डेविड वॉर्नर (2016, 2017, 2019)

2- विराट कोहली (2013, 2016)

लगातार 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़

Team India

केएल राहुल (KL Rahul) के लिए आईपीएल 2022 काफी खास रहा है. राहुल ने इस सीजन में 600 से ज्यादा रन बना लिए है. इस से पहले राहुल आईपीएल इतिहास में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके है वो आईपीएल के लगातार 5 सीज़न में लगातार 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बन गये है.मौजूदा सीजन में लखनऊ की तरफ से खेलने वाले राहुल पिछले चार सालो से पंजाब के लिए खेल रहे थे.

और पढ़िए:

राजस्थान के करो या मरो मैच से पहले धाकड़ आलराउंडर हुआ टीम से बाहर 

अगर उस समय कप्तान का साथ मिलता तो 10 हज़ार रन बनाकर संन्यास लेता, सहवाग ने बयां किया अपना दर्द

IPL 2022 में सबसे ज्यादा उम्र के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाली “ओल्ड” प्लेइंग XI

"