Kl Rahul एक बार फिर हुए फेल, दो बार रिव्यू से बचे,तीसरी बार में अंपायर ने कहा &Quot;आउट&Quot;
Kl Rahul एक बार फिर हुए फेल, दो बार रिव्यू से बचे,तीसरी बार में अंपायर ने कहा "आउट"

Kl Rahul एक बार फिर हुए फेल, दो बार रिव्यू से बचे,तीसरी बार में अंपायर ने कहा “आउट”∼

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए। जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 21 रन बनाए थे। केएल राहुल(Kl Rahul) चार और रोहित शर्मा 13 रन बनाकर खेल रहे थे। तीसरे दिन का खेल शुरु हुआ तो भारत ने अपना पहला विकेट केएल राहुल(Kl Rahul) के रूप में गंवा दिया।

केएल राहुल एक बार फिर नाकाम

Kl Rahul एक बार फिर हुए फेल, दो बार रिव्यू से बचे,तीसरी बार में अंपायर ने कहा &Quot;आउट&Quot;
Kl Rahul एक बार फिर हुए फेल, दो बार रिव्यू से बचे,तीसरी बार में अंपायर ने कहा “आउट”

केएल राहुल(Kl Rahul) के सितारे आजकल गर्दिश में चल रहे हैं। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे राहुल एक बार फिर रन बनाने में असफल रहे। भारत का स्कोर 46 ही हुआ था कि राहुल नेथन लायन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। केएल राहुल ने 41 गेंदों में 17 रन बनाए। अमूमन इतनी गेंदें खेलने के बाद बल्लेबाज को गेंद समझ आने लगती है लेकिन केएल राहुल(Kl Rahul) लायन की फिरकी समझने में नाकामयाब रहे।

अगले मैच में हो सकते हैं बाहर

Kl Rahul एक बार फिर हुए फेल, दो बार रिव्यू से बचे,तीसरी बार में अंपायर ने कहा &Quot;आउट&Quot;
Kl Rahul एक बार फिर हुए फेल, दो बार रिव्यू से बचे,तीसरी बार में अंपायर ने कहा “आउट”


भारतीय टीम में इस वक्त खिलाड़ियों की लाइन लगी हुई। सूर्यकुमार यादव,सरफराज खान,मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का दरवाजा लगातार खटखटा रहे हैं। ऐसे में केएल राहुल(Kl Rahul) जोकि अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं,उनके लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है। अगले टेस्ट में भारतीय टीम में बदलाव की पूरी संभावना है।

मुश्किल में भारत

Kl Rahul एक बार फिर हुए फेल, दो बार रिव्यू से बचे,तीसरी बार में अंपायर ने कहा &Quot;आउट&Quot;
Kl Rahul एक बार फिर हुए फेल, दो बार रिव्यू से बचे,तीसरी बार में अंपायर ने कहा “आउट”

तीन जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में दिखाई दे रही है। समाचार लिखे जाने तक भारत का स्कोर  था। टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया से  रन पीछे है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली टेस्ट मैच के बीच ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, ये धांसू खिलाड़ी हुआ बाहर, सिराज ने दिया था दर्द

दिल्ली में टीम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, प्लेयिंग-XI में होने के बावजूद दूसरे टेस्ट से सीनियर खिलाड़ी हुआ बाहर

"