T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्वकप 2022 में रविवार को अपना आखिरी ग्रुप मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से करारी शिकस्त दी। वहीं दौरान भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में शानदारअर्धशतकीय पारी खेली।
इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी केएल राहुल (KL Rahul) ने अर्धशतक जड़ा था। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरूआत से ही केएल राहुल का बल्ला अब तक शांत रहा था। लेकिन बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए कमबैक किया। अब भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी फॉर्म पर बड़ा खुलासा किया हैं।
तीन मैचों में फ्लॉप होने के बाद भी KL Rahul को खुद पर था यकीन

केएल राहुल (KL Rahul) ने दो मैचों में अपनी अर्धशतकीय पारी के बारे में बात करते हुए कहा कि, तीन मैचों में रन ना बनाने के बावजूद उन्हें अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा था। लेकिन बुरे समय में भी उन्होंने अपने ऊपर कभी शक नहीं किया। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने आगे बात करते हुए बताया कि,
“इस टूर्नामेंट से पहले मैं काफी आत्मविश्वास से भरा था, वार्म अप मैच में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था। मेरे बल्ले पर गेंद आसानी से आ रही थी। हालांकि इस टूर्नामेंट के पहले 2-3 मैचों में रन नहीं बना पाया, लेकिन मुझे हमेशा खुद पर भरोसा था।”
जिम्बाब्वे के खिलाफ केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक

केएल राहुल (KL Rahul) ने आगे कहा कि, टी20 फॉर्मेट ऐसा ही होता है। जब आपको अच्छी शुरूआत मिलती है तो उस स्कोर को आगे बढ़ाना होता है। गौरतलब है कि भारतीय ओपनर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच पर बात करते हुए आगे बताया कि, इस टूर्नामेंट में अब तक हमने जितने विकेटों पर मुकाबले खेले हैं, उसमें से यह बल्लेबाजी के लिहाज से सबसे अच्छा विकेट था। क्योंकि इस पर बल्लेबाजी करना बेहद आसान था।
यह भी पढ़िये :
साल 2022 में Suryakumar Yadav ने पूरे किए 1 हजार रन, मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ कर ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज|