Kl Rahul

INDvsWI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है। जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का दूसरा मैच 9 और तिसरा 11 फरवरी को खेला जाएगा। आपको बता दें कि सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल (kl Rahul) मैच खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। उनकी जगह मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

शादी के कारण पहला वनडे नहीं खेलेंगे kl Rahul ?

'शादी' के कारण पहला वनडे नहीं खेलेंगे केएल राहुल? खुल गया सबसे बड़ा राज

दरअसल, आगामी वनडे सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल (kl Rahul) नहीं खेलते नजर आएंगे। जिसके बाद लगातार ये कयास लगाए जा रहे थे कि सेलेक्टर्स ने उन्हें शायद पहले मैच में रेस्ट दे दिया है, लेकिन ऐसा नही हैं। इसके पीछे की असल वजह अब सबके सामने आ गई है। केएल राहुल अपनी बहन की शादी की वजह से वेस्टइंडीच के खिलाफ पहले वनडे मैच में नहीं खेलते नजर आएंगे।

4 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

Kl Rahul

बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया के 4 पलेयर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसमें शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ , नवदीप सैनी और श्रेयस अय्यर शामिल थे। जिसके बाद लग रहा था कि केएल राहुल (kl Rahul) को टीम में वापस बुलाया जा सकता था, लेकिन राहुल की बहन की शादी में व्यस्त होने के कारण वह वनडे सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। हालांकि वह दूसरे और तीसरे मैच के लिए मौजूद रहेंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम

शादी की वजह से Kl Rahul नहीं खेलेंगे पहला वनडे, रोहित के साथ यह खिलाड़ी करेगा पारी की शुरुआत

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम

शादी की वजह से Kl Rahul नहीं खेलेंगे पहला वनडे, रोहित के साथ यह खिलाड़ी करेगा पारी की शुरुआत

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल।