भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। जहां अब तक शुरुआती 4 मुकाबलों में टीम इंडिया को 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और बाकी के दोनों मुकाबले उन्होंने जीत हासिल की।
इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान ऋषभ पंत को सौंपी गई है, लेकिन इस सीरीज में उन्होंने अभी तक अपने बल्ले से अपने फ्लॉप प्रदर्शन के लिए आलोचना का सामना कर रहे हैं। इस कड़ी में बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ KRK ने भी ऋषभ पंत को जमकर खरी-खोटी सुनाई है और टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाए हैं। आइये बताते है KRK ने क्या कहा?
KRK ने ऋषभ पंत को जमकर सुनाई खरी-खोटी
दरअसल भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। जहां चार मुकाबले खेले जा चुके है। इस समय टीम इंडिया 2-2 से बराबरी पर हैं। वहीं 19 जून यानी आज इस सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन इस सीरीज में ऋषभ पंत के फ्लॉप प्रदर्शन को लेकर हर जगह आलोचना हो रही है।
इस कड़ी में बॉलीवुड एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ KRK ने भी ऋषभ पंत को लताड़ा है और टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाए हैं। केआरके ने ट्वीट कर लिखा, मैं वास्तव में समझ नहीं पा रहा हूं कि ऋषभ पंत इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के सदस्य कैसे हो सकते हैं? जो प्लेयर हर बॉल पर पिच पर लोट जाता हो वो अच्छा प्लेयर कैसे हो सकता है?”
I really can’t understand that how Rishabh Pant can be a member of international cricket team? Jo player har Ball Par, Pitch Par Lot Jata Ho, woh accha player Kaise Ho Sakta hai?
— KRK (@kamaalrkhan) June 17, 2022
‘खराब फॉर्म पर चिंतित नहीं पंत’
दरअसल भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का मुकाबला खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत अपने खराब और फ्लॉप प्रदर्शन के चलते सुर्खियों में चल रहे है। बता दें पिछले मुकाबले में भी 23 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हो गए थे।
जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया। हालांकि ऋषभ पंत अपनी खराब फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है। ऋषभ पंत ने कहा, मुझे पता है कि मैंने सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है, लेकिन मैं चिंतित नहीं हूं। मैं नेट्स पर वापस जाउंगा और कड़ी मेहनत करुंगा। उम्मीद है कि मैं रन बनाना शुरु करूंगा। ऐसे में KRK ने उनके प्रदर्शन को लेकर जमकर खरी-खोटी सुनाई है।