Ranji Trophy : भारतीय टीम से इन दिनों बाहर चल रहे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) टीम का कप्तान बनाया गया है. जबकि कर्ण शर्मा (Karn Sharma) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. बता दें कि 13 जनवरी से रणजी टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है.
शिवम और प्रियम भी टीम में शामिल
बता दें कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और कर्ण शर्मा (Karn Sharma)के अलावा उत्तर प्रेदश की टीम में शिवम मावी (Shivam Mavi) और प्रियम गर्ग (Priyam Garg) को भी जगह मिली है. वहीं, इस बार रणजी टूर्नामेंट (Ranji Trophy) में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwari) नहीं दिखेंगे. इन दोनों टूर्नामेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में असमर्थता जताई है.
24 सदस्यीय टीम का ऐलान
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने बयान में कहा कि- ‘हमारे संघ की वरिष्ठ चयन समिति ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के लिए हमारे राज्य से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया है. बता दें कि टूर्नामेंट की शुरूआत 13जनवरी से होगी. जबकि फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा. बता दें कि टूर्नामेंट के लिए 24 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है
फॉर्म में लौटना चाहेंगे कुलदीप यादव
बता दें कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पिछले कुछ समय से अपनी क्षमता के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की कप्तानी करते हुए उनके पास अपने प्रदर्शन में सुधार करने का अच्छा मौका होगा. टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ ही कुलदीप का लक्ष्य टीम इंडिया में वापसी करने का भी होगा.
रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम
कुलदीप यादव (कप्तान), कर्ण शर्मा (उप-कप्तान), माधव कौशिक, अलमास शौकत, समर्थ सिंह, हरदीप सिंह, रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, समीर चौधरी, कृतज्ञ सिंह, आर्यन जुयाल, ध्रुव चंद्र जुरेल, शिवम मावी, अंकित राजपूत, यश दयाल, कुणाल यादव, प्रिंस यादव, ऋषभ बंसल, शानू सैनी, जसमीर, जीशान अंसारी, शिवम शर्मा, पार्थ मिश्रा.