आईपीएल यानि की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग कही जा सकती है. इंडिया में हर साल इस लीग का आयोजन एक त्यौहार के तौर पर किया जाता है. सभी लोग बेसब्री के इसका इन्तजार करते है. आईपीएल 2022 इस साल कोरोना की वजह से बायो बबल के साथ आयोजित किया जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी काफी देशों के खिलाडी भाग लेते है. लेकिन T20 क्रिकेट के कुछ ऐसे धुरंधर भी है जो भी तक आईपीएल (IPL) खेलने में नाकाम रहे है और शायद ना ही आगे आईपीएल खेले पाएंगे. आज आज हम उन्ही दिग्गजों की बात करते है जो अज तक आईपीएल में खेलते हुए दिखाई नहीं दिए है. चलिए डालते है लिस्ट पर एक नज़र:
1. मुशफिकुर रहीम
बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम इस लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर अपनी जगह बनाते है. मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश क्रिकेट में एक काफी बड़ा नाम है. उन्होंने अपने दम पर टीम को काफी मैचों में जीत दिलवाई है. इंटरनेशनल टीम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रहीम ने आईपीएल 2019 में अपने आप को नीलामी में उपलब्ध करवाया था. उन्होंने अपना बेस प्राइस सिर्फ 50 लाख रहा था.
कम बेस प्राइस होने के बावजूद मुशफिकुर रहीम को कोई खरीदार नहीं मिला और वो IPL 2019 के लिए अन्सोल्ड रह गये. अगर मुशफिकुर रहीम के T20 आंकड़ों की बात करे तो मुशफिकुर रहीम टीम के लिए 100 T20 खेल चुके है जिसमें उन्होंने 1495 रन बनाये है. इसमें उनका स्ट्राइक रेट 115.35 का रहा है. पिछले सालों में अनसोल्ड रह जाने के कारण लगता नहीं की मुशफिकुर रहीम कभी भी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे.
2. जो रूट
इंग्लैंड टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक जो रूट इस समय के सबसे कामयाब खिलाडियों में से एक है. रूट को फेब-4 में भी शामिल किया गया है. इंग्लैंड के लिए 32 T20 मैच खेले है. जिसमें से उन्होंने 893 रन 35.72 के अच्छे एवरेज़ से बनाये है. उन्होंने अभी तक 5 अर्धशतक भी जमाये है. उनका स्ट्राइक रेट भी 126 से ज्यादा रहा है.
इस अच्छे प्रदर्शन के बाद भी जो रूट ने आज तक कोई आईपीएल (IPL) मैच नहीं खेला है. आईपीएल एक्शन में एक बार जो रूट ने अपना नाम ऑक्शन में 1.50 बेस प्राइस के साथ उपलब्ध करवाया था लेकिन किसी भी टीम ने उनके नाम पर कोई दिलचस्पी नहीं दी. इसके अलावा इंग्लैंड के प्लेयर्स आईपीएल में कम ही देखने को मिलते है जिस कारण उम्मीद ना के बराबर है की वो आईपीएल में कभी खेलते हुए दिखाई दे.
3. बाबर आजम
आज के समय में T20 रैंकिंग के पहले नंबर पर काबिज़ है. इस समय के वो T20 के सबसे अच्छे बल्लेबाज़ माने जा सकते है. पिछले काफी मैचों से काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे है. उन्होंने अभी तक खेले गये 74 मैचों में शानदार 45 से भी ज्यादा की औसत से 2686 रन बनाये है. इनमें एक शतक और 26 अर्ध शतक भी शामिल है. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 129 से ज्यादा का रहा है.
आईपीएल (IPL) के शुरूआती सीज़न में आपको पाकिस्तानी खिलाडी खेलते हुए दिखाई दिए थे लेकिन उसके बाद से ही सम्बन्ध खराब होने की वजह से आगे कभी भी कोई पाकिस्तानी खिलाडी आईपीएल में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे.
4. स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी के पिलर कहे जाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड T20 में भी काफी अच्छे खिलाडी साबित होते है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने आज तक खेले गये अपने 56 मैचों में 65 विकेट अपने नाम किये है. स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम सुनते ही आपको युवराज सिंह के छक्के याद आते है लेकिन समय के साथ वो T20 के सबसे धातक गेंदबाज़ो में से एक बन गये है.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने आईपीएल (IPL) के लिए सिर्फ एक सीज़न में अपना नाम ड्राफ्ट किया था लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और उन्हें ऑक्शन में खाली हाथ ही रहना पड़ा. इसके बाद उन्होंने कभी अपना नाम ही नहीं भेजा. इसके हिसाब से उम्मीद ना के बराबर ही है की ब्रॉड आपको कभी आईपीएल में खेलते हुए नज़र आये.
5. आदिल रशीद
आदिल रशीद वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे अच्छे स्पिनरों में से एक है. T20 क्रिकेट की बात करे तो वो ICC रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आते है. रशीद ने आज एक इंग्लैंड की टीम के लिए 73 टी 20 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 7.26 की इकॉनमी से 81 विकेट हासिल किये है. पिछले 30 मैचों में उन्होंने 40 विकेट सिर्फ 19.09 के एवरेज से अपने नाम किये है और उसमें इकॉनमी 7 से भी कम है.
आईपीएल (IPL) में आज तक आदिल रशीद को सिर्फ एक ही मैच खेले हुए देखा गया है जिसमें उन्होंने कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है. इसके बाद आदिल को आईपीएल में किसी टीम के साथ नहीं जोड़ा गया और आने वाले भविष्य में है वो आईपीएल में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे इस बात की पूरी उम्मीद है.
और पढ़िए:
कैफ ने चुनी ऑल-टाइम IPL प्लेयिंग XI, जाने किस खिलाडी को दी टीम की बाग़डोर
अपने ही फैन से की इन चार इंडियन क्रिकेटरों ने शादी, कैप्टन कूल भी लिस्ट में शामिल