आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए Liam Livingstone का बल्ला आग उगलता नजर आया। तो वहीं उन्होंने यहीं फॉर्म टी20 ब्लॉस में भी बरकरार रखी हुई है। जहां इन दिनों वह लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में खेलते हुए गेंदबाजों की रिमांड लेते हुए नजर आ रहे हैं। बीते दिन यानी 2 जून को उन्होंने लंकाशायर बनाम डर्बीशायर मैच में लियाम ने ऐसा दमदार छक्का जड़ा, कि गेंद स्टेडियम से बाहर जाकर गिरी, जिसके बाद बाहर काम कर रहे बिल्डर्स ने गेंद ढूंढ कर दी। आइये इस आर्टिकल के जरिए दिखाते है Liam Livingstone के इस छक्के के बारे में…
Liam Livingstone ने 9वें ओवर में जड़ा गगनचुंबी छक्का
Liam Livingstone is starting to tee off! 💥
Watch him bat LIVE ➡️ https://t.co/fvUbVrnZuz#Blast22 pic.twitter.com/tl6iEYZzZN
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 1, 2022
दरअसल इस समय टी20 बलास्ट लीग में इंग्लैंड के बल्लेबाज Liam Livingstone में लंकाशायर की ओर से खेल रहे हैं। डर्बीशायर के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने महज 40 गेंदों में ही 75 रनों की पारी खेली। उन्होंने पारी के दौरान 5 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्के जड़े। लेकिन एक ऐसा छक्का भी देखने को मिला जिसमें गेंद स्टेडियम से बाहर गई और बाहर काम करे बिल्डर्स को इस गेंद को ढूंढना पड़ा।

बता दें ये घटना लंकाशायर की पारी के 9वें ओवर की है, इस दौरान लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) पूरी तरह से क्रीज पर अपनी आँखें जमा चुके थे और रौद्र रूप में बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में उनके सामने स्पिन गेंदबाज मार्क वॉट आ गए। उनकी गेंद पर लिविंगस्टोन ने ऐसा विशाल सिक्स जड़ा कि गेंद स्टेडियम से बाहर चली गई, जिसके बाद बाहर काम कर रहे बिल्डर्स ने गेंद को ढूंढकर वापस स्टेडियम में फेंक दिया।
लंकाशायर के खिलाफ डर्बीशायर ने 5 विकेट से हारा मैच

लंकाशायर और डर्बीशायर के बीच खेले गए मैच में लंकाशायर ने जहां टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां लंकाशायर की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए Liam Livingstone ने 75 रनों की आतिशी पारी की बदौलत विरोधी टीम को 220 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में डर्बीशायर के बल्लेबाज लूइस रीस और लियु डु प्लॉय ने क्रमश: 55 और 59 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। जिसके चलते डर्बीशायर को 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 202 रन ही बना पाए और लंकाशायर ने 17 रनों से जीत अपने नाम की।