आईपीएल 2022 का जलवा अपने चरम पर है। जहां इस सीजन का 37 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई टीम के कप्तान Rohit Sharma ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ टीम ने केएल राहुल की शतकीय पारी की बदौलत 168 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 169 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में मुंबई टीम रन 132 रन बनाकर ढेर हो गई। वहीं मैच में मिली हार के बाद Rohit Sharma ने क्या कहा आइये जानते है।
मैच में मिली करारी हार के बाद क्या बोले Rohit Sharma?
दरअसल आईपीएल के 37वें मुकाबले में मुंबई इंडियंंस को 8वें मुकाबले में भी लगातार हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस मैच में लखनऊ टीम को 36 रनों से जीत मिली। वहीं मैच बाद हुई प्रेजेंटेशन के दौरान Rohit Sharma बेहद निराश दिखे। वहीं उन्होंने कहा,
“मुझे लगा कि हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की। यह आसान नहीं था। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी। मुझे लगा कि स्कोर का पीछा करना चाहिए था, लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। जब आपके पास इस तरह का लक्ष्य होता है, तो साझेदारियों को मजबूत करना महत्वपूर्ण होता है। लेकिन बीच में कुछ गैरजिम्मेदार शॉट मेरे सहित। हमें गति नहीं मिली।”
इसके साथ ही Rohit Sharma ने कहा,
” हमारा टूर्नामेंट कैसा रहा, इसे देखते हुए हर कोई चर्चा में आ गया है। हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हमारे पास एक व्यवस्थित टीम हो और बीच में खिलाड़ियों को उचित मौका मिले। जब वे अपने देशों के लिए खेलते हैं तो उनकी भूमिकाएं अलग होती हैं और यहां हम उनसे कुछ और उम्मीद करते हैं।”
इसके अलावा Rohit Sharma ने कहा,
”हमने बहुत अधिक बदलाव नहीं करने की कोशिश की, और हमने यथासंभव सर्वश्रेष्ठ संयोजन खेलने की कोशिश की। लेकिन जब आप मैच हारते हैं तो ऐसी चर्चा हमेशा होती है। जहां तक मेरा सवाल है, मैं लोगों को खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके देना चाहता हूं। सीजन वैसा नहीं रहा जैसा हम चाहते थे, लेकिन ऐसी चीजें होती हैं।”