Rohit Sharma

आईपीएल के 15वें सीजन का रोमांच हर दिन मैदान पर नजर आ रहा है। जहां इस सीजन का 44वां मुकाबला शनिवार यानी 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान Rohit Sharma ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने आई RR टीम ने जोस बटलर की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 159 रन बनाए और मुंबई टीम को जीत के लिए 160 का टारगेट दिया। इसके जवाब में मुंबई टीम ने 19. 2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। वहीं मुंबई के कप्तान Rohit Sharma को अपने  इस सीजन की पहली जीत के बाद काफी खुश दिखे।

सीजन 15 की पहली जीत के बाद क्या बोले Rohit Sharma?

Rohit Sharma

दरअसल आईपीएल के 44वें मुकाबले में मुंबई टीम के कप्तान Rohit Sharma को अपने जन्मदिन पर खास गिफ्ट मिला है। बता दें मुंबई टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुआ मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है। वहीं इस मैच और सीजन की पहली जीत के बाद रोहित शर्मा खुश दिखें। हालांकि अंक तालिका पर 2 अंक प्राप्त करने के बाद भी मुंबई टीम 10वीं स्थान पर ही विराजमान है। लेकिन मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन में कप्तान Rohit Sharma काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा,

”मैं निश्चित रूप से इसे स्वीकार करूंगा, इस तरह से ही हम खेलते हैं और ये ही हमारी असली क्षमता है जो कि आज सामने आई जिसमें विशेष रूप से गेंदबाजी कमाल की रही। हालांकि वे हम पर दबाव बनाते रहे। लेकिन अगर आप विकेट लेना जारी रखते हैं, तो विरोधी टीम मुश्किल में आ जाती है, हमने आज ठीक ऐसा ही किया।

इसके साथ ही Rohit Sharma ने डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच की तुलना बाकी जगह की पिचों से करते हुए कहा,

”गेंद यहां पकड़ में आती है, अन्य जगहों पर पिचें एक दम फलैट होती हैं। हम सर्वश्रेष्ठ संयोजन की कोशिश करते हैं और अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं, जो कि आठ मैचों में नहीं नजर आई है, लेकिन एक बात मैं कह सकता हूं कि विपक्ष ने हमें उड़ाया नहीं, हम वास्तव में करीब आ गए है।”

Rohit Sharma

इसके साथ ही Rohit Sharma ने कहा कि शुरुआती खास मैच अगर हम जीत जाते तो बात कुछ अलग होती। उन्होंने कहा,

”अगर हम शुरुआत के मैन मैच जीत जाते तो चीजें थोड़ी अलग होतीं। ये दोनों खिलाड़ी साहसी हैं, कुछ खास करना चाहते हैं। इससे मुझे किसी भी समय उन्हें गेंदबाजी करने का आत्मविश्वास मिलता है। हमने बहुत अच्छा खेला, गेंदबाज साथ आए, बल्लेबाजों ने भी काम किया।”

 

"