“वो तो शुक्र है Rohit Sharma..” टीम इंडिया से हार के बाद अपनी ही टीम के बारे में ये क्या बोल गए माइक हसी∼
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने भारत दौरे पर आई हुई है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दोनों मैचों में उन्हें हार का कड़वा स्वाद चखना पड़ा है। रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अपने पूरे दबदबे के साथ सीरीज में बढ़त बनाई हुई है। कंगारुओं को भारतीय स्पिनरों के सामने रन बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है।
इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल हसी ने अपनी टीम के बारे में बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर भी बड़ी बात कही है।
नंबर एक टीम धाराशयी

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलियन टीम रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के खिलाफ पहले दोनों टेस्ट मैचों में नौसखिया नजर आई है। कंगारू बल्लेबाजों की अगर बात करें तो किसी भी बैट्समैन ने एक भी शतक नहीं लगाया है। यूं तो टीम में स्टीव स्मिथ,डेविड वार्नर,मार्नस लाबुशेन जैसे क्रिकेट जगत के बड़े नाम शामिल हैं लेकिन कोई भी बल्लेबाज अपनी छवि के अनुरुप प्रदर्शन करने में सफल नहीं हुए हैं। भारतीय फिरकी गेंदबाज रवींद्र जडेजा और रवीचंद्रन अश्विन ने इन बड़े-बड़े खिलाड़ियों को अपनी उंगली पर नचाया है। भारत ने रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की अगुवाई में बड़ी ही आसानी से श्रंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है।
“रोहित शर्मा से सीखें”

ऑस्ट्रेलियाई टीम के खराब प्रदर्शन की जमकर आलोचना हो रही है। इसी कड़ी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल हसी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी भड़ास निकाली है। द टेलीग्राफ के अनुसार माइकल हसी ने कहा,
“ऑस्ट्रेलियाई टीम को रोहित शर्मा(Rohit Sharma) से सीख लेने की जरूरत है। इस श्रृंखला में जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, जिस तरह से उन्होंने स्पिन का सामना किया और
जिन परिस्थितियों में रन बनाए, वो काबिलेतारीफ है और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को उनके नक्शेकदम पर चलना चाहिए”।
सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज जीतने के साथ-साथ WTC के फाइनल में पहुंचना चाहेगी। वहीं कंगारुओं की कोशिश वापसी सीरीज में वापसी करने की होगी। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस अगले मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी का दारोमदार संभालेंगे।