Mohammad Rizwan: पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान अभी अपने करियर की सबसे शानदार फॉर्म से गुजर रहे है. इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 ब्लास्ट सीरीज में भी उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है. उनके बल्ले से लगातार ही रन निकल रहे है. कल खेले गये मैच में 30 वर्षीय पाकिस्तान बल्लेबाज ने टी 20 ब्लास्ट में ससेक्स काउंटी क्लब की ओर से खेलते हुए 32 गेंद पर 66 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 5 चौके लगाये. इस पारी का वीडियो सेसेक्स के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट बनाये 66 रन
रिजवान ने अपनी तूफानी पारी में 5 चौके और 5 छक्के जमाए. इस दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 206.25 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका कर दिया. उनके खिलाफ कोई भी गेंदबाज सही लाइन और लेंथ के साथ गेंद करने में नाकाम रहा. अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान उन्होंने काफी लम्बे छक्के भी लगाये.
Picking up from where he left off, another great innings so far from @iMRizwanPak. 🌟 pic.twitter.com/Hbi0yhwhhP
— Sussex Cricket (@SussexCCC) June 17, 2022
ट़ी-20 में रिजवान (Mohammad Rizwan) का 39वां अर्धशतक था. वहीं, इस सीजन के टी-20 ब्लास्ट में रिजवान का यह तीसरा अर्धशतक है. इस मैच में अपनी पारी में के दौरान रिजवान ने केवल 19 गेंद पर अर्धशतक जमा दिया था.
मैच में मिली 11 रन की हार
मैच की बात करें तो एसेक्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 7 विकेट पर 244 रन बनाए थे जिसमें डेनियल सैम्स (Daniel Sams) ने 24 गेंद पर 71 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. सैम्स ने 12 गेंद पर ही 60 रन बाउंड्री से ही बना दिए. उनके अलावा माइकल पेपर ने 18 गेंदों में 36 ने भी अच्छी पारी खेली. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ससेक्स की टीम ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के 66 रन के अलावा रवि बोपारा 26 गेंदों में 51 रन बनाये है. लेकिन टीम 20 ओवर में 233 रन के स्कोर तक ही पहुँच पाई.
और पढ़िए:
वनडे क्रिकेट में एक टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा एकदिवसीय टीम स्कोर, टॉप स्कोर है 500 के पास