&Quot;ये भारत के दो शेर हैं&Quot; पहले टेस्ट मैच में सिराज और शम्मी ने दिखाई अपनी फुर्ती, तो खुशी से झूम उठे फैंस ने दिए अपने रिएक्शन

ये भारत के दो शेर हैं” पहले टेस्ट मैच में Mohammed Siraj और शम्मी ने दिखाई अपनी फुर्ती, तो खुशी से झूम उठे फैंस ने दिए अपने रिएक्शन ∼

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच नागपुर में गुरूवार को खेला जा रहा है। इस श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने के लिए मैदान में उतरा। वहीं, इस दौरान टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शम्मी अपनी शानदार लय में नजर आए। दोनों खिलाड़ियों ने पहले ही ओवर में एक – एक विकेट चटकाया। बहरहाल, सिराज और शम्मी की गेंदबाजी देखकर फैंस बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

शम्मी और सिराज ने चटके एक – एक विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी का पहला मैच गुरूवार यानी की 9 जनवरी को नागुपर में खेला जा रहा है। जिसके पहले मुकाबले में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जबकि भारत की झोली में गेंदबाजी आई लेकिन टीम इंडिया अपनी शानदार लय में नजर आ रही है। दरअसल, पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए कंगारू टीम के उस्मान ख्वाजा (1) को आउट किया ।

वहीं, मोहम्मद शम्मी ने भी ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका देते हुए डेविड वार्नर (1) को वापस पवेलियन भेजा। बहरहाल, दोनों खिलाड़ियों की गेंदबाजी देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

फैंस ने सोशल मीडिया पर दी अपनी प्रतिक्रियाएं

 

ये भी पढ़िये : Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया, देखें किसे मिल रहा हैं मौका

अब की बार 500 पार! स्टीव स्मिथ ने टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को दी खुल्ली चेतावनी, बोले – सारे रिकॉर्ड

तोड़ूंगा