अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को खेला गया। जहां भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से धूल चटाकर सीरीज का पहला मैच जीता। इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते नजर आए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) जिन्होंने भारत को पहला ब्रेक थ्रू दिलाया। हालांकि Mohammed Siraj के विकेट लेने से ज्यादा उनके सेलिब्रेशन का तरीका सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
Mohammed Siraj ने किया ‘Siuu’ सेलिब्रेशन
BOWLED!
Mohammed Siraj gets the first breakthrough for #TeamIndia, Shai Hope gone for 8. #INDvsWI pic.twitter.com/r77hLDVRKe
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) February 6, 2022
दरअसल, 6 फरवरी को भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच (IND vs WI ODI) में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने वेस्टइंडीज के ओपनर शाई होप (Shai Hope) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। सिराज ने पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर होप को बोल्ड कर दिया। होप Siraj की गेंद को पढ़ नहीं पाए और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए सीधे स्टंप में जा लगी। जिसके बाद सिराज के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह खुशी से झूम उठे और सेलिब्रेशन करते हुए Siuu अंदाज में सेलिब्रेशन करते हुए दिखाई दिए। उनके इस तरह से खुशी मनाने की चर्चा में सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है। इसके साथ ही उनका वीडियो भी तेजी से फैल रहा है।
Cristiano Ronaldo की तरह सिराज ने किया सेलिब्रेशन
बता दें मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के ट्रेडमार्क ‘Siuu’ सेलिब्रेशन को दोहराया है। दरअसल रोनाल्डो गोल करने के बाद मैदान के बिल्कुल किनारे जाकर 360 डिग्री में घूमकर ऐसे ही सेलिब्रेट करते हैं। अब भारतीय खिलाड़ी सिराज ने इस अंदाज में विकेट लेने को सेलिब्रेट किया है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
आखिर क्या होता है ‘Siuu’ सेलिब्रेशन ?
दरअसल, ‘Siuu’ एक स्पैनिश शब्द है जिसका मतलब होता है ‘हां।’ दरअसल तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 18 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट हासिल किया। वहीं, भारत की तरफ से सबसे ज्यादा युजवेंद्र चहल ने 9.5 ओवर में 4 विकेट हासिल किए जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 3 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट चटकाए।
रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
बता दें विंडीज सीरीज के पहले वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा काफी शानदार फॉर्म में नजर आए। जहां 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने बेहद ही धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की। वहीं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। पहले वनडे में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्का की मदद से 60 रनों की पारी खेली।