क्रिकेट जगत में विवादों से चोली दामन साथ रखने वाली अभी तक की सबसे विवादित प्लेइंग Xi पर डाले एक नज़र, एक भारतीय खिलाडी भी शामिल

क्रिकेट (Cricket) को हमेशा ही जेंटलमैंन का खेल कहा जाता है. खेल भावना किसी भी खेल के लिए सबसे जरूरी होती है. पर क्रिकेट में इस भावना को काफी प्राथमिकता देने के बावजूद कई खिलाडी ऐसे भी रहे है जो अपने क्रिकेट से ज्यादा विवादों की वजह से चर्चा में रहे है. चाहे बात हो मैदान पर कहा सुनी की या मैच फिक्सिंग जैसे बड़े अपराध की कुछ खिलाडी इन बातों की वजह से अपना करियर तक खत्म कर चुके है. तो चलिए आज बात करते है कुछ ऐसे ही क्रिकेटरों की बनी एक प्लेइंग XI के बारे में जिसमें क्रिकेट (Cricket) की दुनिया के सबसे चर्चित चेहरों को जगह दी गयी है.

Cricket जगत में विवादों से सबसे ज्यादा नाता रखने वाले क्रिकेटर्स

1. जेस्सी रायडर

क्रिकेट जगत में विवादों से चोली दामन साथ रखने वाली अभी तक की सबसे विवादित प्लेइंग Xi पर डाले एक नज़र, एक भारतीय खिलाडी भी शामिल

इस प्लेइंग XI में अगर सलामी बल्लेबाज की बात की जाये तो न्यूज़ीलैण्ड के जेस्सी राडर इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. एक समय पर जेस्सी न्यूज़ीलैण्ड की टीम के सबसे प्रमुख खिलाडियों में से एक है. बेहतरीन खिलाडी होने के बावजूद उनका करियर मैदान से बाहर गलत हरकतों की वजह से काफी जल्दी खत्म हो गया. मैदान से बाहर लड़ाई में भी जेस्सी रायडर का नाम आता है. एक बार उन्होंने एक बार में खुद को घायल कर लिया जिसके चलते उन्होए हॉस्पिटल में ले जाया गया. वह उन्होंने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ काफी खराब व्यवहार किया. ऐसी ही और हरकतों की वजह से उनका करियर सिर्फ 29 साल की उम्र में खत्म हो गया.

2. सलमान बट

Salman Butt-Sourav Ganguly
Salman Butt-Sourav Ganguly

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट को शायद ही कोई क्रिसक्त प्रेमी ना जानता हो. काफी प्रतिभावान खिलाडी सलमान ने क्रिकेट का सबसे बड़ा गुनाह मैच फिक्सिंग के चलते अपने करियर को खत्म किया है. साल 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने मैच फिक्सिंग की.

10 साल तक ICC द्वारा बैन किये जाने की सजा को पूरा करने पर उन्होंने दोबारा डोमेस्टिक क्रिकेट खेला लेकिन नेशनल टीम में वो कभी जगह नहीं बना पाए. हाल ही में वो इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन से सोशल मीडिया पर कमेंट के चलिए चर्चा में आये थे.

3. रिकी पोंटिंग

क्रिकेट जगत में विवादों से चोली दामन साथ रखने वाली अभी तक की सबसे विवादित प्लेइंग Xi पर डाले एक नज़र, एक भारतीय खिलाडी भी शामिल

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानो में से एक रिकी पोंटिंग अपने समय के सबसे कम लोक्रप्रिय खिलाडी कहे जा सकते है. अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये और टीम को सफलता की नयी ऊँचाइयों पर पहुँचाया लेकिन विवादों से भी उनका नाता लगातार बना रहा.

रिकी का नाम कई विवादों से जुड़ा है जैसे अंपायर को आउट देने के लिए प्रोवोग करना, स्लेजिंग करना. लेकिन उनका सबसे बड़ा विवाद उनका खुद का किसी भी कीमत पर जीत वाला बयान रहा है. उनका क्रिकेटर के तौर पर विरोधी टीम के लिए रुख काफी खराब कहा जा सकता है जो खेले भावना के खिलाफ है.

4. ग्रेग चैपल

क्रिकेट जगत में विवादों से चोली दामन साथ रखने वाली अभी तक की सबसे विवादित प्लेइंग Xi पर डाले एक नज़र, एक भारतीय खिलाडी भी शामिल

लिस्ट में एक और ऑस्ट्रलियन कप्तान ग्रेग चैपल भी अपनी जगह बनाते है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के बड़े नामों में से ग्रेग का पूरा क्रिकेट करियर विवादों से जुड़ा रहा है. 1981 में चैपल ने टीम के कप्तान होने के नाते अपने छोटे भाई ट्रेवोर चैपल को अंडरआर्म बाउल फेकनें को कहा क्योकि न्यूज़ीलैण्ड की टीम को एकबॉल में 7 रन चाहिए थे. इस घटना को क्रिकेट में खेल भावना के खिलाफ कहा जाता है.

अगर बात करे उनके कोचिंग करियर की तो वो भी काफी विवादों से भरा हुआ है. इंडियन क्रिकेट टीम के लिए उनका कोचिंग पीरियड किसी बुरे सपने की तरह था. उन्होंने ड्रेसिंग रूम का माहौल बिगाड़ने के अलावा कई खिलाडियों का करियर तक बर्बाद कर दिया. टीम के कप्तान से भी उनकी कभी नहीं बनी और उनको जल्द ही कोच के पद से हटा दिया गया.

5. मार्लोन सैमुअल्स

क्रिकेट जगत में विवादों से चोली दामन साथ रखने वाली अभी तक की सबसे विवादित प्लेइंग Xi पर डाले एक नज़र, एक भारतीय खिलाडी भी शामिल

मार्लोन सैमुअल्स निश्चित रूप से वेस्टइंडीज़ के ही नहीं पूरी दुनिया के सबसे विवादास्पद खिलाडी कहे जा सकते है. साल 2007 में उनके एक बड़े विवाद के चलते ICC ने उनपर 2 साल का बैन भी लगा दिया था. इसके अलावा इंग्लैंड के आल राउंडर बेन स्टोक से हुई उनकी झडप के चलते भी उनको काफी काफी कुछ झेलना पड़ा.

स्टोक से एक सवाल के जवाब में उन्होंने मार्लोन सैमुअल्स को अपना सबसे बड़ा दुश्मन बताया लेकिन मार्लोन सैमुअल्स ने इस बात को काफी गंभीरता से लेते हुए बेन की पत्नी के खिलाफ काफी कुछ गलत बोला और साथ ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाडी शेन वार्न से भी तीखी झड़प की जो बिग बैश लीग में साफ़ तौर पर देखी गयी थी.

6. मुशफिकुर रहमान

क्रिकेट जगत में विवादों से चोली दामन साथ रखने वाली अभी तक की सबसे विवादित प्लेइंग Xi पर डाले एक नज़र, एक भारतीय खिलाडी भी शामिल

पूर्व बंगलादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज़ और टीम के कप्तान मुशफिकुर रहमान भी क्रिकेट (Cricket) जगत के सबसे चर्चित खिलाडियों में से एक है. उनका अपने विरोधी खिलाडी के प्रति कमेंट्स और स्टेटमेंट्स के चलते उनकी कई बार आलोचना का भी सामना करना पड़ा है.

इंडिया टीम से T20 वर्ल्ड कप मैच हारने के बाद मुशफिकुर रहमान के अगले मैच में इंडिया की हार पर जो ट्वीट किया वो खेल भावना के एक दम खिलाफ था. अपनी गलती समझते हुए उन्होंने कुछ देर बाद ट्वीट डिलीट भी किया लेकिन उनका नाम इस गलत विवाद के साथ हमेशा के लिए जुड़ गया.

7. अब्दुल रज्जाक

क्रिकेट जगत में विवादों से चोली दामन साथ रखने वाली अभी तक की सबसे विवादित प्लेइंग Xi पर डाले एक नज़र, एक भारतीय खिलाडी भी शामिल

पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर और आलराउंडर अब्दुल रज्जाक अपने क्रिकेट (Cricket) करियर में काफी लोकप्रिय खिलाडी थे लेकिन हाल फिलहाल में उनके कमेंट्स के चलते उनका नाम विवादों से जुड़ रहा है. इंडियन पेस बॉलर जसप्रीत बुमराह पर दिए गये एक बयान के चलते उनकी काफी आलोचना की गयी थी.

अब्दुल रज्जाक ने बुमराह को एक बेबी बॉलर कहा था. उनके अनुसार अगर वो बल्लेबाज़ी करते है तो बुमराह उनको गेंदबाजी करते हुए डरेंगे. इंडियन टीम के फैंस ही नहीं दुनिया के काफी दिग्गज खिलाडियों ने उनकी निंदा की और उनको बुमराह के खिलाफ खेलने की नसीहत भी दे डाली थी.

8. शेन वार्न

Shane Warne

ऑस्ट्रलिया क्रिकेट (Cricket) के जादुई स्पिन गेंदबाज़ शेन वार्न का नाम हमेशा ही विवादों से जुदा रहा है. अपने समय के सबसे सफल और टैलेंटेड गेंदबाज़ शेन वार्न टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दुसरे नंबर पर आते है.

लेकिन क्रिकेट (Cricket) इतिहास में भी डोपिंग की वजह से बैन झेलने वाले शेन वार्न  चुन्निदा खिलाडियों में से एक है जो अपने टैलेंट के हिसाब से काफी कम क्रिकेट खेल पाए. एक बाद बैन होने के बाद वो नेशनल टीम में वापसी तो कर पाए लेकन फॉर्म खराब होने के नाते उन्हें 2005 में ही संन्यास लेना पड़ा. साथ ही अपने क्रिकेट करियर में उनका नाम कई महिलाओं से भी जुड़ा था.

 9. एस श्रीशांत

क्रिकेट जगत में विवादों से चोली दामन साथ रखने वाली अभी तक की सबसे विवादित प्लेइंग Xi पर डाले एक नज़र, एक भारतीय खिलाडी भी शामिल

इस लिस्ट में अब नाम आता है एक ऐसे खिलाडी का जो 50 ओवर और 20 ओवर दोनों ही वर्ल्ड कप जीत चूका है. जी हाँ अपने छोटे से क्रिकेट (Cricket) करियर में श्रीशांत ने इंडियन क्रिकेट टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन लिया. अपने आक्रामक रवैये और विरोधी टीम पर दबाव बनाने में एस श्रीशांत काफी बढ़िया नज़र आते थे.

लेकिन एक गलत हरकत के चलते उन्हें क्रिकेट (Cricket) छोड़ना पड़ा. आईपीएल इतिहास में मैच फिक्सिंग में एस श्रीशांत का नाम आने के बाद उनपर BCCI ने आजीवन बैन लगा दिया था. पर कोर्ट में खुद को बेगुनाह साबित करने के बाद बोर्ड ने यह बैन सिर्फ 7 साल का कर दिया. उन्होंने हाल ही में केरला के लिए विजय हजारे ट्राफी में कडोमेस्टिक सिर्क्सत खेला है.

10. शोएब अख्तर

Shoaib Akhtar

क्रिकेट (Cricket) इतिहास के सबसे तेज़ गेंदबाज के तौर पर सबसे पहला नाम शोएब अख्तर का ही नज़र आता है. शोएब अख्तर इस लिस्ट में तीसरे पाकिस्तानी खिलाडी है जो मैदान पर ही अपनी हरकतों की वजह से विवादों से जुड़े रहते थे. रिटायरमेंट के बाद भी शोएब अख्तर अपने बयानों के चलते खुद ही विवादों से जुड़ जाते है.

पाकिस्तान के लिए बल टेंपरिंग से लेकर मैदान पर गाली गलोच तक करने में शोएब अख्तर का नाम शामिल है. दूसरी टीम की तो बात ही क्या शोएब अपने साथी खिलाडी से भी काफी खराब व्यवहार रखते है. अपनी हरकतों की वजह से उनपर कई बात मैचों का बैन भी लगा है.

11. मोहम्मद आमिर

Cricket

पाकिस्तान को साल 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप में शानदार जीत दिलवाने वाले मोहम्मद आमिर एक बहुत ही शानदार युवा खिलाडी के तौर पर देखे जाते थे लेकिन सलमान बट और मोहम्मद आसिफ के साथ मैच फिक्सिंग करने की वजह से उनको उनपर बैन लग गया.

बट और आसिफ पर तो आजीवन बैन लगने के साथ ही उनको नेशनल टीम में जगह मिलना नामुमकिन था लेकिन आमिर ने अपनी उम्र और प्रतिभा के दम पर दोबारा पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अपनी जगह वापस हासिल कर ली. अच्छे खिलाडी होने के बावजूद उन्होंने अचानक ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. साथ ही उन्होंने मिस्बाह उल हक और वकार यूनिस पर मानसिक रूप से परेशान करने का बिह आरोप लगाया था.

और पढ़िए:

कोहली और सचिन के ये हमशक्ल लगते है एक दम जुड़वां भाई जैसे, लिस्ट में पाकिस्तानी क्रिकेटर भी शामिल

आईपीएल 2022 मुंबई की जीत के साथ बैंगलोर ने किया प्लेऑफ का टिकट पक्का, सोशल मीडिया पर थैंकयू मुंबई बोल किया धन्यवाद

आईपीएल 2022 में कोलकाता के खराब प्रदर्शन के बाद इन तीन खिलाडियों पर गिर सकती है गाज, अगले सीज़न से पहले होंगे रिलीज़

"