Ms Dhoni की फुर्ति के आगे थमी ट्रेन की रफ्तार, जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) जब भी कुछ करते है तो धमाल ही होता नजर आता है। फिर चाहे बात उनके फुर्तिले अंदाज की विकेटकीपिंग की हो या फिर उनके एक्टिंग की। हर समय वह अलग ही कहर ढाते हुए नजर आते हैं। यहां तक कि जब धोनी बल्लेबाजी करते थे तो उन्हें रन आउट करना भी आसान नहीं होता। क्योंकि विकेटों के बीच Dhoni की रनिंग काफी कमाल की होती है। इसी बीच धोनी (Ms Dhoni) का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें, वह ट्रेन से भी तेज दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। आइये आपको दिखाते है माही का ये अंदाज।

Ms Dhoni का मैजिक वीडियो वायरल

आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले (Ms Dhoni) एक बार फिर विज्ञापन की दुनिया में भी वापसी करते दिखाई दे रहे हैं। काफी दिन पर्दे के पीछे रहने के बाद माही इंटरनेशनल एजुकेशन के दिन धमाकेदार अंदाज में नजर आए। दरअसल सोशल मीडियो पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पढाई के क्षेत्र से जुड़ी कंपनी “Unacademy” ने धोनी का ऐसा नया अवतार पेश किया है। जो आपने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा। जी हां, धोनी ने अपने करियर में अभी तक जितने भी एड्स किए हैं, यह उनमें से सबसे ज्यादा खास और स्पेशल एड है। फैंस सोशल मीडिया पर इसे सराह रहे हैं और यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

वीडियो और धोनी का लकी नंबर 7 

धोनी के इस ऐड को बनाने में लगे एक साल, तेज रफ्तार ट्रेन के आगे भागते कैप्टन कूल का वीडियो वायरल - Mahendra Singh Dhoni New Ad For Unacademy Took One Year

हाल ही में इस विज्ञापन को कंपनी “Unacademy” ने लेसन नंबर-7 के रूप में पेश किया हैं। जो कि Ms Dhoni की जिंदगी का भी लकी नंबर रहा है। धोनी की शर्ट से लेकर, सभी गाड़ियों और तमाम बातों से सात नंबर का बहुत ही गहरा नाता हैं और अब इस विज्ञापन कंपनी ने वीडियो को महेंद्र सिंह धोनी के लकी नंबर से पेश किया है।

माही के इस एड की खासियत

Unacademy'S Latest Advertisement With Brand Ambassador Ms Dhoni Encapsulates His Life Lessons In A Production Masterpiece | Business Insider India

“Unacademy” कंपनी ने इस विज्ञापन में छात्रों को प्रेरित करने के लिए Ms Dhoni को एक ट्रेन से रेस लगाते हुए दिखाया गया हैं। जिसमें माही ट्रेन को भी पीछे छोड़ते नजर आ रहे हैं। और आखिकर अंत में माही की रेस के आगे ट्रेन राख हो जाती है। दरअसल इसके जरिए बताया गया है कि चैंपियन बनने के लिए कई मुसीबतों को पार करना पड़ता है। अपने लक्ष्य के ऊपर फोकस करने पर सफलता जरूर मिलती है। इसे इंटरनेशनल एजुकेशन डे पर लॉन्च किया गया।

इस एड वीडियो को बनने में लगे 1 साल

Watch: This Unacademy Ad Starring Ms Dhoni Took Almost One Year To Make
अनअकादमी के फाउंडर गौरव मुंजाल ने के अनुसार इस विज्ञापन को बनने में लगभग एक साल का समय लगा हैं। और इस एड को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी शुटिंग कितनी मुश्किल रही होगी। इस एड को फिल्म के ट्रेलर से कम नहीं समझा जा रहा हैं।

सहवाग ने विज्ञापन को सहारा

इस विज्ञापन को बाकी दिग्गजों ने भी हाथों हाथ लिया है। विरेद्रं सहवाग को तो Ms Dhoni का यह अंदाज ऐसा भाया कि उन्होंने इस विज्ञापन को एमएस के हेलीकॉप्टर जैसा ही शानदार बताते हुए अपने अकाउंट से रीट्वीट किया है।

सहवाग ने वीडियो शेयर कर लिखा, ”बहुत खूब ! यह हेलिकॉप्टर शॉट जितना अच्छा है धोनी। ये है आपकी और हर क्रिकेटर की कहानी। मुझे अपने करियर में ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए कई कमियों की याद दिला दी। शानदार जीवन सबक।” तो वहीं फैमिलीमैन पार्ट-2 में तमिल नक्सली आतंकी का रोल निभाने वाली अभिनेत्री सामांथा ने इसको अपने अकाउंट से शेयर किया है। इसके अलावा बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर को भी धोनी का वीडियो बहुत पसंद आया है।