पाकिस्तान की तरफ से खेलने वाले चुन्निदा गैर मुस्लिम खिलाडी, एक खिलाडी ने लगाये भेदभाव के आरोप

पाकिस्तान (Pakistan) एक ऐसा देश है जहाँ पर आपको अपने काम से ज्यादा आपके धर्म से आँका जाता है. देख की क्रिकेट टीम भी इस से अलग नही है. टीम मने हमेशा ही खिलाडियों के मुसलमान ना होने की वजह से उनके साथ भेदभाव किया जाता है. पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट में गैर मुसलमान होने का दर्द झेलने वाले खिलाडी में डेनिश कनेरिया सबसे ताजा और बड़ा उदहारण है जो मॉडर्न डे क्रिकेट में भी इस भेदभाव का शिकार बने है. दानिश कनेरिया ने कई बार इस बात का खुलासा किया है कि हिन्दू होने के कारण उनके साथ टीम में बुरा बर्ताव किया जाता था. तो चलिए आज बात करते है पाकिस्तानी (Pakistan) क्रिकेट टीम के ऐसे ही गैर मुस्लिम खिलाडियों के बारे में जिन्होंने देश को अपनाया लेकिन टीम उन्हें कभी अपना नहीं पायी.

Pakistan क्रिकेट टीम में खेले गैर मुस्लिम खिलाडी

1. दानिश कनेरिया

Pakistan

पाकिस्तानी (Pakistan) क्रिकेट टीम से खेलने वाले स्पिनर दानिश कनेरिया पाकिस्तान के आखरी गैर मुस्लिम खिलाडी थे. कनेरिया ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत साल 2000 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी. कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए कुल 61 टेस्ट और 19 वनडे मैच खेले है. इसके बाद फिक्सिंग में नाम आने की वजह से इनको पाकिस्तान की क्रिकेट टीम से निकाल दिया गया. पाकिस्तान की तरफ से सबसे सफल गेंदबाजों में से एक कनेरिया ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 261 विकेट अपने नाम किये है. अब्दुल कादिर, सक़लैन मुश्ताक और मुश्ताक अहमद पाकिस्तान क्रिकेट के बड़े नाम है, लेकिन विकेट लेने के मामले ये सभी दिग्गज खिलाडी दानिश कानेरिया से पीछे है.

2. यूसुफ योहाना

पाकिस्तान टीम के लिए खेल चुके हैं ये 7 गैर मुस्लिम क्रिकेटर, एक खिलाड़ी के साथ टीम ने की थी शर्मनाक हरकत 2

युसूफ योहाना 90 टेस्ट मैच खेलने वाले पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से के है. पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के साथ जुडकर इस गैर मुस्लिम खिलाडी युसूफ ने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में की थी. मिडिल आर्डर में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले युसफ योहाना साल 2004 में अपना इसाई धर्म बदलकर मुस्लिम बन गए थे और अपना नाम मोहम्मद युसूफ रख लिया था.

3. अनिल दलपत सोनवारिया

पाकिस्तान टीम के लिए खेल चुके हैं ये 7 गैर मुस्लिम क्रिकेटर, एक खिलाड़ी के साथ टीम ने की थी शर्मनाक हरकत 3

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में खेलने वाले अनिल दलपत पहले भारतीय खिलाडी के तौर पर खेले थे. पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर अनिल दलपत सोनवारिया, दानेश कनेरिया के ही कजिन है. इन्होने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में की थी. पर वह पाकिस्तान (Pakistan) की टीम में ज्यादा सफल नहीं हुए और सिर्फ 9 टेस्ट मैच खेलकर जो टीम से बाहर कर दिए गये. उन्होंने अपने करियर में 167 रन बनाये.

4. एंटाओ डिसूजा

पाकिस्तान टीम के लिए खेल चुके हैं ये 7 गैर मुस्लिम क्रिकेटर, एक खिलाड़ी के साथ टीम ने की थी शर्मनाक हरकत 2

इसाई धर्म के एंटाओ डिसूजा ने साल 1959 में अपने करियर की शुरुआत की और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए सिर्फ 6 टेस्ट मैच ही खेल पाए है. पाकिस्तान और कराची की और से क्रिकेट खेलने वाले इस खिलाडी का जन्म भारत के गोवा में हुआ था. दरअसल 1947 में बटवारे के बाद डिसूजा के पिता पाकिस्तान (Pakistan) जाकर बस गये थे. अपने पुरे 6 टेस्ट क्रिकेट के करियर में उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किये.

5. डंकन शार्प

पाकिस्तान टीम के लिए खेल चुके हैं ये 7 गैर मुस्लिम क्रिकेटर, एक खिलाड़ी के साथ टीम ने की थी शर्मनाक हरकत 3

साल 1959 में डंकन शार्प ने पाकिस्तान (Pakistan) के लिए अपने करियर का आगाज किया. लेकिन शार्प का करियर ज्यादा लम्बा नहीं चला और अपने पुरे करियर में इन्होने बस 3 टेस्ट मैच खेले. इन तीन मैचों में शार्प ने 22.33 की औसत से 134 रन बनाये.

6. वालिस मैथिएज

पाकिस्तान टीम के लिए खेल चुके हैं ये 7 गैर मुस्लिम क्रिकेटर, एक खिलाड़ी के साथ टीम ने की थी शर्मनाक हरकत 2

ईसाई धर्म के के और खिलाडी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. पाकिस्तान के लिए साल 1974 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले मैथिएज पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से एफ्ले गैर मुस्लिम खिलाडी थे. अपने करियर के दौरान उन्होंने कुल 21 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 783 रन बनाए.

7. सोहेल फज़ल

पाकिस्तान टीम के लिए खेल चुके हैं ये 7 गैर मुस्लिम क्रिकेटर, एक खिलाड़ी के साथ टीम ने की थी शर्मनाक हरकत 3

सोहेल फज़ल एक ईसाई धर्म वाले पाकिस्तानी (Pakistan) खिलाडी थे. साल 1989 में चैंपियंस ट्राफी में उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलवाई थी. उन्होंने एक मुकाबले में लगातार तीन छक्के लगाकर टीम का स्कोर 250 के पार पहुँचाया जिस वजह से टीम को 38 रन से जीत मिली. सोहेल फज़ल को मियादाद से भी पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजा गया था.

और पढ़िए:

राजस्थान के करो या मरो मैच से पहले धाकड़ आलराउंडर हुआ टीम से बाहर 

अगर उस समय कप्तान का साथ मिलता तो 10 हज़ार रन बनाकर संन्यास लेता, सहवाग ने बयां किया अपना दर्द

IPL 2022 में सबसे ज्यादा उम्र के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाली “ओल्ड” प्लेइंग XI

"