Pak Vs Wi: बाबर आजम की गलती पड़ी साथी क्रिकेटर को भारी, गुस्से में पिच पर दे मारा बल्ला, देखें Video
PAK vs WI: बाबर आजम की गलती पड़ी साथी क्रिकेटर को भारी, गुस्से में पिच पर दे मारा बल्ला, देखें VIDEO

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (PAK vs WI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 8 जून से शुरु हो गया है। जहां वनडे का पहला मुकाबला पाकिस्तान ने 5 विकेट से अपने नाम किया, तो वहीं इस सीरीज का दूसरा वनडे बीते दिन यानी 10 जून को खेला गया, जहां एक बार फिर से पाकिस्तान टीम का पलड़ा भारी नजर आया और टीम ने 120 रनों से मुकाबला अपने नाम कर वनडे सीरीज पर भी अपना कब्जा कर लिया है।

इस मैच में भले ही पाकिस्तान टीम ने मैच अपने नाम किया हो, लेकिन लाइव मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या देखने को मिला जिसने पाक क्रिकेटर इमाम उल हक (Iman Ul Haq) ने गुस्से में अपना आपा खोते हुए पिच पर ही अपना बल्ला मार दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। आइये दिखाते है Iman Ul Haq ये वीडियो…

बाबार आजाम की गलती के कारण आउट हुए Iman Ul Haq

बाबार आजाम की गलती के कारण आउट हुए Iman Ul Haq
बाबार आजाम की गलती के कारण आउट हुए Iman Ul Haq

दरअसल इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर गई वेस्टइंडीज टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। जहां बीते दिन पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान टीम ने 120 रनों से मैच अपने नाम कर वनडे सीरीज पर भी अपना कब्जा कर लिया है। बता दें पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम उल हक (Iman Ul Haq) इस समय काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जहां वनडे के दूसरे मैच में इमाम ने 72 रनों की शानदार पारी खेली और इंटरनेशनल का छठा अर्धशतक जड़ा। लेकिन इस मुकाबले में जिस तरह से इमाम रन आउट हुए, उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से काफी वायरल हो रहा है।

Iman Ul Haq ने गुस्से में खोया आपा, पिच पर दे मारा बल्ला
Iman Ul Haq ने गुस्से में खोया आपा, पिच पर दे मारा बल्ला

दरअसल पारी के 28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर इमाम ने मिड विकेट की ओर शॉट मारकर एक रन लेने की कोशिश की। लेकिन नॉन स्ट्राइक पर खड़े कप्तान बाबर आजम अपने साथी को देखने के बजाय फील्डर को देखते हुए नजर आए और इस दौरान इमाम उल हक आधी क्रीज तक दौड़ चुके थे, जब तक वह वापस मुड़कर जाने की सोचते वह रन आउट हो चुके थे।

Iman Ul Haq ने गुस्से में खोया आपा, पिच पर दे मारा बल्ला

बता दें सोशल मीडिया पर इमाम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे पारी के 28वें ओवर में अकील हुसैन की गेंद को मिडविकेट की ओर खेलकर सिंगल लेने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन नॉन स्ट्राइक पर खड़े बाबर की बिलकुल भी इसमें दिलचस्पी नहीं थी। वहीं बाबार आजाम की एक गलती के कारण इमाम (Imam Ul Haq) रन आउट हो गए, जिसके बाद उन्होंने अपना आपा खोते हुए, गुस्से में पिच पर ही अपना बल्ला दे पटक दिया।

ऐसा रहा है Iman Ul Haq का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

ऐसा रहा है Iman Ul Haq का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
ऐसा रहा है Iman Ul Haq का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

बता दें इमाम उल हक (Iman Ul Haq) ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। वहीं तब से उन्होंने 14 टेस्ट, 51 वनडे और दो टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। वहीं टेस्ट मैचों में इमाम ने 35.63 की एवरेज से 855 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 4 अर्धशतक शामिल रहे। वहीं वनडे इंटरनेशनल में इमाम उल हक के नाम 35.62 की एवरेज से 855 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 4 अर्धशतक शामिल रहे।