‘इसे कर्मा कहते हैं’ Mohammed Shami के चोटिल होने पर पाकिस्तान फैंस ने लिए मज़े, शोएब अख्तर के ट्वीट को लेकर लिया आड़े हाथों
‘इसे कर्मा कहते हैं’ Mohammed Shami के चोटिल होने पर पाकिस्तान फैंस ने लिए मज़े, शोएब अख्तर के ट्वीट को लेकर लिया आड़े हाथों

‘इसे कर्मा कहते हैं’ Mohammed Shami के चोटिल होने पर पाकिस्तान फैंस ने लिए मज़े, शोएब अख्तर के ट्वीट को लेकर लिया आड़े हाथों ∼

भारतीय टीम रविवार नवंबर 4 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला खेलने जा रही है। वहीं, इस सीरीज के ठीक दो दिन पहले ही इंडियन टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami  )चोटिल हो गए हैं। शमी के कंधे में इंजरी हुई है जिसके कारण वह इस श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है।

ऐसे में अब वनडे सीरीज़ के लिए शम्मी की जगह युवा तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम में शामिल किया गया हैं। बता दें कि शम्मी की चोट पर पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें उनके पुराने ट्वीट के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया हैं। आइए इस आर्टिकल के जरिये इस पूरी खबर को विस्तार से जानते हैं……..

Mohammed Shami की चोट पर पाकिस्तानी फैंस ने सुनाई खरी – खोटी

 ‘इसे कर्मा कहते हैं’ Mohammed Shami के चोटिल होने पर पाकिस्तान फैंस ने लिए मज़े, शोएब अख्तर के ट्वीट को लेकर लिया आड़े हाथों
‘इसे कर्मा कहते हैं’ Mohammed Shami के चोटिल होने पर पाकिस्तान फैंस ने लिए मज़े, शोएब अख्तर के ट्वीट को लेकर लिया आड़े हाथों

दरअसल 4 नवंबर से इंडियन टीम बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मुकाबला खेलने वाली हैं। लेकिन शमी (Mohammed Shami) के चोटिल हो जाने से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज ने अपनी चोट की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा हैं कि,

“चोट सामान्य रूप से आपको हर पल की सराहना करना सिखाती है। मैंने अपने पूरे करियर में चोटों का सामना किया है…. यह विनम्र है, यह आपको नज़रिया देता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे कितनी बार चोट लगी है, मैंने उस चोट से सीखा है और ज़्यादा मजबूत होकर वापसी की है।”

शम्मी (Mohammed Shami) की इंजरी पर पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। दरअसल फैंस ने शोएब अख्तर का ट्वीट पर शम्मी के सख्त रवैया को लेकर उन्हें अब आड़े हाथों ले लिया है। बता दें कि शम्मी के ट्वीट पर पाकिस्तानी फैंस ने ‘करमा’ लिखते हुए उस ट्वीट को याद दिलाया है जब, उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को मिली हार पर शोएब अख्तर के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। लिहाा, अब पाकिस्तानी के लोगों ने शम्मी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है और उनकी चोट को कर्मों का फल बता रहे हैं।

सोशल मीडिया पर शम्मी हो रहे हैं ट्रोल

https://twitter.com/HereForSomeRea2/status/1598948123270750208?s=20&t=L1eLvyxbc_LOdZ9n2mRutA

यह भी पढ़िये : IND vs BAN: वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का हुआ ऐलान, भारत के खिलाफ शाकिब अल हसन ने की वापसी|

“वो टीम में कर क्या रहा है”, Sanju Samson की जगह इस खिलाड़ी को बांग्लादेश दौरे पर देख भड़के Simon Doull, BCCI की नीयत पर उठाए सवाल|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...