भारतीय पुरुष हॉकी टीम को अपने दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. रविवार को ग्रुप-ए के मुकाबले में टीम इंडिया को वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया ने 7-1 से करारी शिकस्त दी. पिछले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराने वाली भारतीय टीम इस मैच में बेजान नजर आई. ऑस्ट्रेलिया हर विभाग में उससे अव्वल साबित हुआ.
भारत की ओर से इकलौता गोल दिलप्रीत सिंह ने 34वें मिनट में किया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्लेक गोवर्स ने सबसे ज्यादा दो (40 और 42वें मिनट में) गोल दागे. उनके अलावा डेनियल बील (10वें मिनट में), जेरेमी हेवर्ड (21वें मिनट में), एंड्रयू ओगिलवी (23वें मिनट में), जोशुआ बेल्ट्ज (26वें मिनट) और टिम ब्रैंड (51वें मिनट में) ने एक-एक गोल किए.
भारत के शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उड़ाया मजाक
ऑस्ट्रेलिया और भारत के मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम जब भारत पर भारी पड़ रही थी, उसी दौरान पाकिस्तान खिलाड़ी इमरान बट ने भारत का मजाक बनाते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया, भारत को बुरी तरह से धो रही है. भारत 4 गोल से पीछे चल रहा है.
पाकिस्तानी फैंस ने लगाई लताड़
पाकिस्तानी खिलाड़ी की ये हरकत उनके ही देश के फैंस को रास नहीं आया और उसमे से एक यूजर्स ने कहा “तुम लोग ओलंपिक के लिए क्वालीफाई तक नहीं कर पाए और अब घर बैठे उनका मजाक बना रहे हो.” तो वहीं दूसरे यूजर्स ने कहा कि “कम से कम वो ओलंपिक तो खेल रहे हैं.”
आपकों बता दें की पाकिस्तान की टीम ओलंपिक में क्वालीफाई तक नहीं कर सकी थी, इसी वजह से पाकिस्तानी फैंस अपने देश के खिलाड़ियों से नाराज हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.