Preity Zinta

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आज 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेडे़ स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां इस मैच में चेन्नई टीम के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला दिया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद अच्छी रही और शिखर धवन की दमदार पारी की बदौलत टीम 187 रन बना पाई। वहीं पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में पहुंची है। वहीं फैंस Preity Zinta को देख काफी खुश नजर आ रहे है।

पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने स्टेडियम में पहुंची Preity Zinta

Preity Zinta

दरअसल आईपीएल के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ चल रहा है। जहां इस मैच में पंजाब किंग्स की मालकिन Preity Zinta अपनी टीम के खिलाड़ियों को चीयर करने इस सीजन में पहली बार स्टेडियम में पहुंची है। उनके स्टेडियम में आने से मैच और भी ज्यादा दिलचस्प नजर आ रहा है। वहीं फैंस भी उन्हें देख खुशी से झूम रहे है। ऐसे में ये कहा जा रहा है कि क्या प्रीति जिंटा के आने से ये मैच पंजाब किंग्स जीत पाएंगी या नहीं ये तो खैर अब से कुछ देर में पता चल ही जाएगा।

Preity Zinta को देख फैंस की खुशी हुई दोगुनी

https://twitter.com/lcfcjeevan/status/1518619733456695296?s=20&t=DhxSPU31TO4yWwYD1Z95dA

https://twitter.com/Surfer5757Stuff/status/1518608525148459009?s=20&t=tnZrzWLu03TFcHqFomf8cQ