Pbks Vs Kkr: डकवर्थ लुईस नियम से हारी Kkr, पंजाब ने बारिश की वजह से बाधित मैच में 7 रनों से जीता मैच
PBKS vs KKR: डकवर्थ लुईस नियम से हारी KKR, पंजाब ने बारिश की वजह से बाधित मैच में 7 रनों से जीता मैच

Punjab vs KKR : आईपीएल सीजन 16 में हमेशा के तरह शनिवार और रविवार को दो मैच खेले जाते है । शनिवार के दिन दो मैचों में से पहला मैच कोलकारा नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मोहाली में खेला गया । इस मैच में बारिश के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी पूरी नहीं हो पाए और  पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को डिक्लेयर लुइस मेथड के अनुसार 7 रनो से हरा दिया । इस मैच का मैच रिपोर्ट कुछ इस तरह का रहा ..

पंजाब किंग्स ने बनाए 191 रन

Pbks Vs Kkr: डकवर्थ लुईस नियम से हारी Kkr, पंजाब ने बारिश की वजह से बाधित मैच में 7 रनों से जीता मैच
Pbks Vs Kkr: डकवर्थ लुईस नियम से हारी Kkr, पंजाब ने बारिश की वजह से बाधित मैच में 7 रनों से जीता मैच

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए आईपीएल सीजन 16 के दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतिश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करने आए पंजाब किंग्स की टीम। भानुका राजपस्का के सर्वाधिक 50 रनो और शिखर धवन के 40 रनो के मदद से 191 रन बनाने में कामयाब रहीं । कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किया ।

बारिश के कारण 7 रन से हारी कोलकाता नाइट राइडर्स

Pbks Vs Kkr: डकवर्थ लुईस नियम से हारी Kkr, पंजाब ने बारिश की वजह से बाधित मैच में 7 रनों से जीता मैच
Pbks Vs Kkr: डकवर्थ लुईस नियम से हारी Kkr, पंजाब ने बारिश की वजह से बाधित मैच में 7 रनों से जीता मैच

पंजाब किंग्स के दिए गए लक्ष्य का।पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की शुरूवात बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और उन्होंने पावरप्ले में ही अपने 3 विकेट गवा दिया । जिसके बाद नीतिश राणा, वैंकटेश अय्यर और आंद्रे रसल ने आपस में अच्छी साझेदारी किया जिससे वो मैच को काफी क्लोज ले सके लेकिन पारी के 16वे ओवर के खत्म होने के बाद मैच में। बारिश हो गए और डिक्लेयर लुइस मेथड के कारण 7 रनो से कोलकाता नाइट राइडर्स को हार का सामना करना पड़ा ।

अर्शदीप सिंह और भानुका राजपस्का रहे मैच के हीरो

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज खेले गए मैच में पंजाब किंग्स की टीम के तरफ से इस जीत में दो हीरो रहे । इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भानुला राजपासका ने 50 रनों के शानदार पारी खेली । वहीं पंजाब किंग्स के तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह हीरो रहे और उन्होंने 3 विकेट हासिल किया । इन दोनो के अलावा इस मैच में सैम करन और शिखर धवन ने भी पंजाब किंग्स के इस जीत में अहम भूमिका निभाई । शिखर धवन ने जहां बल्ले से 40 रन बनाया वहीं सैम करन ने बल्ले से 26 रन बनाया और गेंदबाजी में 1 विकेट भी हासिल किया ।

 

इसे भी पढ़ें:- आज आईपीएल में होगा डबल धमाका, जानिए लखनऊ और दिल्ली मैच में कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI

75 ओवर में खत्म हुआ 50 ओवर का मैच, टेम्बा बावुमा ने गेंदबाजों की कुटाई कर साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ दिलाई शानदार जीत