T20 क्रिकेट में ज्यादातर समय रनों की बारिश देखने को मिलती है. क्रिकेट के सबसे छोटे इंटरनेशनल फॉर्मेट में खिलाडी हमेशा ही तेज़ खेलने की तरफ देखता है. T20 क्रिकेट में खिलाडी के लिए शतक लगाना एक बहुत ही खास पल होता है लेकिन कम ओवर होने की वजह से कभी कभी खिलाडी नाबाद रहते हुए भी 100 रन न बना कर कुछ अंतर से शतक से चुक जाता है. इसलिए आज हम बात करेंगे विश्व क्रिकेट के ऐसे खिलाडियों की जिन्होंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट सबसे ज्यादा बार 75+ का स्कोर बनाया है.
75+के T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाडी
अगर हम T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शतक की बात करे तो रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर लिखा दिखाई देता है. रोहित ने 4 बार T20 में शतक लगाया है. अगर हम 50 के स्कोर की बात करे तो इसमें विराट कोहली का नाम सामने आता है. उन्होंने इंडिया के लिए आज तक 30 बार पचास का आंकड़ा पार किया है. पर अगर हम बात करे 75+ के स्कोर की तो इस मामले में दो ही खिलाडी सबसे ऊपर नज़र आते है. हम बात करे रहे है रोहित शर्मा और विराट कोहली की.
रोहित शर्मा ने बनाये 10 बार 75+ स्कोर
भारतीय टीम के स्टार ओपनर और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा ने इंडिया के लिए शानदार बल्लेबाज़ी की है. रोहित शर्मा ने इंडिया के लिए अभी तक 125 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 26 बार 50 का आंकड़ा पार किया है. इसके साथ ही उन्होंने 4 बार शतक भी लगाया है. लेकिन अगर हम बात करे 75+ के स्कोर की तो T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने सबसे ज्यादा बार 75 रनों का आंकड़ा पार किया है.
अगर रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर की बात करे तो रोहित लम्बी पारी खेलने के लिए जाने जाते है. उन्होंने वन डे क्रिकेट में 264 रन की सबसे बड़ी पारी खेलने का भी रिकॉर्ड बनाया हुआ है. वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 230 मैच खले है जिसमें उन्होंने 9283 रन बनाये है. इसके साथ ही वो टेस्ट मैच में ही इंडिया के लिए 45 मैच खेल चुके है जिसमे उनके बल्ले से 3137 रन भी निकले है.
विराट कोहली ने भी 10 बार पार किया 75+ का आंकड़ा
टीम इंडिया के रन मशीन कोहली भी 10 बार 75+ का आंकड़ा पार कर चुके है. इंडियन टीम के पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया के लिए 97 T20 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 51 से ज्यादा की शानदार औसत से 3296 रन बनाये है. वो T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक एक भी शतक नही लगा पाए है लेकिन उन्होंने 30 अर्धशतक लगाये है.
अगर कोहली के पूरे करियर पर नज़र डाले तो कोहली ने इंडिया के लिए 101 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 49.95 की औसत से 8 से भी ज्यादा रन बनाये है जबकि 260 वनडे मैचों में उन्होंने 58.07 की बढ़िया औसत से 12311 रन बनाये है. इसके अलावा उन्होने वनडे में 43 शतक और टेस्ट में 27 शतक जमाये है.
और पढ़िए:
कैफ ने चुनी ऑल-टाइम IPL प्लेयिंग XI, जाने किस खिलाडी को दी टीम की बाग़डोर
अपने ही फैन से की इन चार इंडियन क्रिकेटरों ने शादी, कैप्टन कूल भी लिस्ट में शामिल