Psl 2022

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) आजकल खेल से ज्यादा मैदान के बाहर अपने विवादों को लेकर चर्चा में बना रहता है। बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के लाहौर में लीग के खेले गए एक मुकाबले में जेन्टलमैन गेम की छवि धूमिल होते हुए देखी गई। दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में जब एक खिलाड़ी से कैच छूटा तो उसके एक सीनियर खिलाड़ी ने सहानुभूती दिखाने के बजाय उसपर गुस्सा हो जाता है। इतना ही नहीं बीच मैदान पर उस खिलाड़ी को थप्पड़ जड़ देता है। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?

LIVE मैच के दौरान हुआ थप्पड़ कांड

दरअसल हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) में पेशावर जाल्मी और लाहौर कलंदर के बीच हुए मुकाबले में चौकाने वाला मामला सामने आया है। बता दें पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर के खिलाफ लाहौर की ओर से हारिस दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए थे। इस ओवर में कामरान गुलाम ने पेशावर के खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई का कैच छोड़ दिया, जिसके बाद रऊफ काफी गुस्से में दिखाई दिए। वो भी तब जब खेल अभी शुरू ही हुआ था। वो गुस्से में कामरान के पास आए और उन्हें एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। अपने टीम मेट के साथ की हैरिस रउफ की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पहले मार फिर प्यार

Psl 2022: कैच छोड़ने पर गेंदबाज ने Live मैच में ही अपने साथी खिलाड़ी को मारा जोरदार थप्पड़, देखें Video

हालांकि, मैच में 1.2 ओवर में घटी इस घटना के सिक्के का दूसरा पहलू भी जल्दी देखने को मिला। दरअसल ओवर 16. 4 में गेंदबाज हैरिस रउफ ना होकर शाहीन शाह अफरीदी थे। पेशावर के बल्लेबाज तलत ने शॉट खेला और गेंद एक बार फिर से कामरान गुलाम के पास गई। उन्होंने उसे फील्ड किया और सीधा विकेट पर हिट कर दिया। तलत रन आउट हो गए। बस फिर क्या था, हैरिस रउफ ने उन्हें तुरंत से गले से लगा लिया। जिससे ऐसा लग रहा था कि मानों अपने जड़े थप्पड़ की गलती का एहसास उन्हें हो चुका था। लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला सुपर ओवर में जाकर खत्म हुआ। दोनों टीमों ने 20-20 ओवर में 158-158 रन बनाए। उसके बाद सुपर ओवर में पेशावर जाल्मी ने लाहौर कलंदर्स को हरा दिया।

जेम्स फॉकनर ने लगाए थे गंभीर आरोप

Psl 2022: कैच छोड़ने पर गेंदबाज ने Live मैच में ही अपने साथी खिलाड़ी को मारा जोरदार थप्पड़, देखें Video

बता दें इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाए थे, साथ ही वो लीग भी बीच में छोड़कर जा चुके हैं। दरअसल, जेम्स फॉकनर ने PSL को लेकर 2 ट्वीट किए थे और बताया था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें उनके तय पैसे नहीं दिए हैं, जिससे वो काफी ज्यादा दुखी है और टूर्नामेंट बीच में ही छोड़कर जा रहे हैं। दूसरी ओर PCB ने भी फॉकनर पर कई आरोप लगा दिए और उन्हें आगे के लिए PSL से बैन कर दिया।

"