&Quot;बच्चे हैं माफ करों&Quot; तेज़ गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन पर बरसे हार्दिक, तो कोच Rahul Dravid ने किया बचाव
"बच्चे हैं माफ करों" तेज़ गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन पर बरसे हार्दिक, तो कोच Rahul Dravid ने किया बचाव

“बच्चे हैं माफ करों” तेज़ गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन पर बरसे हार्दिक, तो कोच Rahul Dravid ने किया बचाव ∼

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच गुरूवार को दूसरा टी20 मैच खेला गया। जिसमें भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। अब मेहमान टीम से मिली हार पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बड़ा बयान दिया है। 5 दिसंबर को पुणे में खेले गए इस मैच में तेज गेंदबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के कारण भारत को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इसके बाद भी हेड कोच गेंदबाजों का सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए। चलिए तो जानते है कि इस हार पर द्रविड़ ने क्या बयान दिया…..

Rahul Dravid ने गेंदबाजों को किया सपोर्ट

&Quot;बच्चे हैं माफ करों&Quot; तेज़ गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन पर बरसे हार्दिक, तो कोच Rahul Dravid ने किया बचाव
“बच्चे हैं माफ करों” तेज़ गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन पर बरसे हार्दिक, तो कोच Rahul Dravid ने किया बचाव

दरअसलराहुल द्रविड़ , श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को गेंदबाजों के कारण हार का सामना करना पड़ा। श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कुल 7 नो बॉल फेंकी। जिसका खामियाजा भारत को हार से चुकाना पड़ा। वहीं, युवा गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के बावजूद राहुल द्रविड़ ने उन्हें सपोर्ट किया और मैच खत्म होने के बाद एक इंटरव्यू में कहा कि,

“कोई भी गेंदबाज वाइड या नो बॉल नहीं फेंकना चाहता। खासकर टी20 क्रिकेट में ये आपको दर्द दे सकती है। हमें युवा खिलाड़ियों के साथ धैर्य रखने की जरूरत है। टीम में काफी युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं। उनके साथ समय समय पर ऐसे खेल होंगे। हमारे तेज गेंदबाज काफी युवा हैं और वाइड या फिर नो बॉल जैसी गलती हो जाती है।”

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नहीं होगा कोई बदलाव

&Quot;बच्चे हैं माफ करों&Quot; तेज़ गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन पर बरसे हार्दिक, तो कोच Rahul Dravid ने किया बचाव
“बच्चे हैं माफ करों” तेज़ गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन पर बरसे हार्दिक, तो कोच Rahul Dravid ने किया बचाव

बता दें कि तीसरे टी20 मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन के बारे में राहुल द्रविड़ से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएगे। द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आगे कहा,

“मैंने तीसरे मैच के बारे में नहीं सोचा है। एक बार जब हम वहां जाएंगे तो हम विकेट देखेंगे। लेकिन मुझे उम्मीद नहीं है कि बहुत अधिक प्रयोग होंगे। जो खिलाड़ी पहले से ही हैं खेल रहे हैं बहुत युवा टीम। इसलिए हम खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा नहीं काटेंगे और बदलेंगे।”

गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला शनिवार यानी 7 दिसंबर को राजकोट में खेला जाएगा। हालांकि बीते मुकाबले में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के चलते कयास लगाए जा रहे है कि आखिरी और फाइनल मुकाबले में टीम में बड़े बदलाव किए जा सकते है। लेकिन राहुल ने किसी भी बदलाव को सिरे से नकार दिया है।

 

यह भी पढ़िये : यह भी पढ़िये : IND vs SL: अक्षर और सूर्या ने खेली तूफानी पारी, लेकिन अर्श की गलती पड़ी भारी, भारत को 16 रनों से मिली करारी हार|

“भाई ने मुझे बोला कि…”, अक्षर पटेल ने सूर्यकुमार यादव को दिया अपनी तूफ़ानी पारी का श्रेय, SKY से मिला था यह खास ‘गुरुमंत्र’

"