टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. धोनी (Dhoni) ने अपनी कप्तानी में आईसीसी की तीन अलग-अलग खिताब अपने नाम किया है. अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रहे रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने धोनी (Dhoni) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
दरअसल महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उस समय रवि शास्त्री (Ravi Shastri) टीम इंडिया के साथ मेंटोर के रुप में जुड़े थे. अब उन्होंने धोनी (Dhoni) के टेस्ट क्रिकेट संन्यास को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है. शास्त्री ने कहा कि धोनी के रिटायरमेंट को लेकर किसी को कुछ भी पहले से नहीं पता था. धोनी ने अचानक ड्रेसिंग रूम में आया और कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं.
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि- “धोनी (Dhoni) के संन्यास के फैसले से सभी हैरान थे. धोनी मेरे पास आए और कहा कि रवि भाई मैं खिलाड़ियों से कुछ बात करना चाहता हूं. मुझे लगा कि आखिरी दिन शानदार बल्लेबाजी कर मैच को ड्रॉ करने में टीम को सफलता मिली है, ऐसे में वह मैच से संबंधित ही कुछ कहेंगे, लेकिन उन्होंने अपने संन्यास लेने का ऐलान कर सबको चौंका दिया. उसके बाद ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी खिलाड़ियों का चेहरा उतर गया.”
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने आगे कहा कि- “धोनी (Dhoni) टेस्ट से रिटायरमेंट का सही समय का इंतजार कर रहे थे. उन्हें पता था कि भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा. उन्होंने बतौर लीडर विराट कोहली (Virat Kohli) को आगे बढ़ते देखा था. वह अपने वाइट बॉल करियर को लंबा करना चाहते थे. उन्हें अपने शरीर के बारे में पता था. उसी हिसाब से उन्होंने फैसला लिया.”