दिल्ली के ख़राब प्रदर्शन पर किया कप्तान ऋषभ पन्त का इस दिग्गज ने बचाव, कहा &Quot;टीम ने उन्हें बाँध कर रखा है&Quot;

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज दिल्ली कैपिटल और पंजाब किंग्स के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है और मैच से पहले दिल्ली के कप्तान Rishabh Pant के लिए इंडिया के पूर्व कोच ने बड़ा बयान दिया है. दिल्ली की टीम आईपीएल में अभी तक 5 मैच में 3 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में 8th पोजीशन पर है. ऐसे में कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पक्ष में शास्त्री के बारे में कहा की टीम ने उन्हें बाँध रखा है.

पन्त के लिए कही ये बड़ी बात

दिल्ली के ख़राब प्रदर्शन पर किया कप्तान ऋषभ पन्त का इस दिग्गज ने बचाव, कहा &Quot;टीम ने उन्हें बाँध कर रखा है&Quot;

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, “दिल्ली कैपिटल्स को पता है कि ऋषभ पंत (Rishabh pant) से कैसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना है. उन पर कुछ जिम्मेदारी है और उसे अपना स्वाभाविक खेल खेलने देना चाहिए.

रवि शास्त्री ने आगे कहा, ‘मैं दिल्ली के लिए ऋषभ पंत को अपना स्वाभाविक खेल खेलते देखना चाहता हूं.’ ‘यह भूलकर कि वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं, बस उन्हें मैदान पर अपना स्वाभाविक खेल खेलने दें. उनके आसपास के अन्य लोगों को जिम्मेदारी लेने दें, क्योंकि अगर वह बेहतर करते हैं, तो इससे उनकी कप्तानी अच्छी होगी.’

शास्त्री ने कहा “टैलेंट है भरपूर”

रवि शास्त्री ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ऋषभ पंत की बल्लेबाजी में कोई समस्या है. मुझे लगता है कि यह सिर्फ मानसिकता में बदलाव की जरूरत है, जहां वह मैदान पर जाएं और खुद को थोड़ा समय दें. आप जिस ऋषभ पंत को जानते हैं, वह जोखिम वाले शॉट खेलते हैं. आप चाहते हैं कि वह उस तरह से खेलें, क्योंकि यही उनमें सर्वश्रेष्ठ टैलेंट है.”

Rishabh Pant का आईपीएल करियर

Rishabh Pant

पन्त इस समय दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान है. आईपीएल 2022 की बात करे तो अभी तक खेले गये 5 मैचों में पन्त ने 36 के अच्छे औसत से 144 रन बनाये है. जिसमे 15 चौक्के और 6 छक्के शामिल है. अगर पूरे आईपीएल करियर की बात करे तो अभी तक खेले गये 89 मैच में पन्त का बल्ला हमेशा चला है और उन्होंने 35 से ज्यादा की औसत से 2642 रन बना चुके है. उनका स्ट्राइक रेट 147.43 का रहा है और इसमें एक शतक, 15 अर्धशतक भी शामिल है.

यह भी पढ़िए:

उमेश यादव ने इंटरव्यू में कही ये बड़ी बात, T20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल ट्राफी पर लगा है पूरा ध्यान

CSK की पांचवी हार के बाद कोच Stephen Fleming ने बताया क्या थी गुजरात के खिलाफ हारने की वजह

IPL 2022: आईपीएल इतिहास में सबसे लम्बा छक्का मारने वाले खिलाडियों की लिस्ट, लिस्ट में एक बॉलर भी शामिल

"