&Quot;भारत में नहीं चलने वाला उनका बैजबॉल&Quot; Ravichandran Ashwin ने दी इंग्लैड की टीम को खुली चुनौती
"भारत में नहीं चलने वाला उनका बैजबॉल" Ravichandran Ashwin ने दी इंग्लैड की टीम को खुली चुनौती

“भारत में नहीं चलने वाला उनका बैजबॉल” Ravichandran Ashwin ने दी इंग्लैड की टीम को खुली चुनौती∼

अगर इस समय विश्व क्रिकेट में सबसे बेहतर टेस्ट खेलने वाली टीम की बात होगी तो इंग्लैंड की टीम का नंबर सबसे उपर आएगा। पिछले कुछ समय में इंग्लिश टीम ने सबसे सफल टीम बनकर दिखाया है। कारण है उनका खेलने का तरीका। बेन स्टोक्स की अगुवाई और ब्रेंडन मैकुलम के मार्गदर्शन में टीम ने टेस्ट क्रिकेट के खेल को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। अपने आक्रामक खेल से इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हाल ही में उन्हीं के घर में 3-0 से मात दी। वहीं न्यूजीलैंड में चल रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी पहला मुकाबला जीत लिया है। हालांकि टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन(Ravichandran Ashwin) ने उनके खेलने के तरीके पर बड़ बयान दिया है।

पिच का सम्मान करना पड़ता है

&Quot;भारत में नहीं चलने वाला उनका बैजबॉल&Quot; Ravichandran Ashwin ने दी इंग्लैड की टीम को खुली चुनौती
“भारत में नहीं चलने वाला उनका बैजबॉल” Ravichandran Ashwin ने दी इंग्लैड की टीम को खुली चुनौती

टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन(Ravichandran Ashwin) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बैजबॉल क्रिकेट पर बात की। रविचंद्रन अश्विन(Ravichandran Ashwin) ने कहा कि इस तरह की क्रिकेट हर परिस्थिति में नहीं खेली जा सकती है। कभी-कभी परिस्थितियां अलग होती हैं वहां आपको पिच का सम्मान करना पड़ता है। उनका कहना था कि,

“आप हर पिच पर इस तरह की क्रिकेट नहीं खेल सकते।आपको पिच के हिसाब से क्रिकेट खेलनी होती है। आप टी20 की तरह हर गेंद को मार नहीं सकते। हमने अब बैजबॉल के कॉन्सेप्ट को अपना लिया है। इंग्लैंड इस समय काफी तेज क्रिकेट खेल रही है। वह निश्चित तरह की स्टाइल की क्रिकेट खेलना चाहती है।लेकिन कुछ खास तरह की पिचों पर जब आप हर गेंद पर मारने की कोशिश करते हैं तो, आप लड़खड़ा जाएंगे। इसके फायदे भी हैं और नुकसान भी। कई बार आपको पिच की स्थिति का सम्मान करना पड़ता है।”

“डब्ल्यूवी रमन मुझसे कहते थे, हैलो मिस्टर, परिस्थितियों को चुनौती मत दो। क्या तुम बीच पर जाकर उस तरह तैर सकते हैं जिस तरह से स्विमिंगपूल में? आप ऐसा नहीं कर सकते। इसी तरह आपको पिच का सम्मान करना होता है और उसके मुताबिक खेलना होता है। अगर आप पिच का सम्मान करोगे तो पिच आपका सम्मान करेगी।”

अगले साल भारत का दौरा

&Quot;भारत में नहीं चलने वाला उनका बैजबॉल&Quot; Ravichandran Ashwin ने दी इंग्लैड की टीम को खुली चुनौती
“भारत में नहीं चलने वाला उनका बैजबॉल” Ravichandran Ashwin ने दी इंग्लैड की टीम को खुली चुनौती

इंग्लैंड की टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के दौरे पर है। पहले टेस्ट में बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम ने कीवियों को 267 रनों से करारी शिकस्त दी थी। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 435 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में महज 209 रनों पर सिमट गई और दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलते हुए अभी भी 24 रन पीछे है। बता दें कि इंग्लैंड की टीम अगले साल भारत के दौरे पर आएगी।

 

यह भी पढ़ें: “सूर्या मेरे आगे कुछ नहीं है…” घमंड में चूर 140 किलो के इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने सूर्यकुमार यादव के खिलाफ उगला जहर, 97 की पारी खेलकर खुद को बताया महान

पाकिस्तान को मिला उमरान को फेल करने वाला गेंदबाज, 151 की रफ्तार से उखाड़ी हार्दिक के चहेते की गिल्लियां, 3 फुट दूर जाकर गिरा स्टंप