RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर (RCB) की टीम का सफ़र एक बार फिर बिना ट्राफी के खत्म हो गया. टीम पिछले 14 सीज़न के यह ख़िताब अपने नाम करना चाह रही है लेकिन उनका ये सपना 15वें सीज़न में भी पूरा नहीं हो पाया. दो सीज़न में टीम ने फाइनल में जगह भी बनायीं लेकिन ख़िताब से एक कदम दूर उनका सफ़र खत्म हो गया. नए कप्तान और नयी टीम के साथ टीम एक बार भी प्लेऑफ में पहुंची लेकिन फाइनल में जगह ना बना पाई और एक बार फिर निराशा ही हाथ लगी. दूसरे क्वालीफ़ायर में भी 7 विकेट से हार का सामना करने वाली RCB ने इस सीज़न में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जो की कोई टीम कभी नहीं बनाना चाहेगी.
प्लेऑफ में सबसे ज्यादा बार हार
आईपीएल 2022 में दुसरे क्वालीफ़ायर में एक और हार के साथ RCB को आईपीएल से बाहर का रास्ता देखना पड़ा. इस एक और हार से साथ बैंगलोर (RCB) की टीम ने प्लेऑफ में सबसे ज्यादा बार हारने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस से पहले यह रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम था. हम बता दें बैंगलोर (RCB) प्लेऑफ से आठवीं बार अंतिम चार में पहुँच पर बाहर हुई है. इस से पहले चेन्नई की टीम 7 बार अंतिम चार में पहुंचकर हार का सामना कर चुकी है.
आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में बैंगलोर (RCB) की टीम लीग स्टेज में 14 में से 8 मैच जीत कर प्लेऑफ में पहुंची. टीम चौथे नंबर पर रही जिस कारण उन्हें एलिमिनेटर खेलना पड़ा. टीम नें लखनऊ की टीम को हर पर क्वालीफ़ायर में जगह बनायीं लेकिन उनको राजस्थान के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी. एक बार फिर टीम अंतिम चार में पहुँचकर फिर से ख़िताब जीते बिना खाली हाथ आईपीएल से बाहर हो गये.
अगर बैंगलोर (RCB) के आईपीएल इतिहास की बात करे तो आईपीएल के अभी तक के इतिहास में टीम एक बार भी ट्राफी जीतने में सफल नहीं हुई. टीम अभी तक आईपीएल इतिहास में साल 2009, साल 2011 और साल 2016 में फाइनल तक पहुंची. इसके अलावा टीम साल 2010 में और साल 2022 में प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाई.
बैंगलोर (RCB) की हर सीज़न में स्थिति:
– साल 2008 लीग स्टेज (7th/8)
– साल 2009 रनर-अप
– साल 2010 प्लेऑफ (3rd/8)
– साल 2011 रनर-अप
– साल 2012 लीग स्टेज (5th/9)
– साल 2013 लीग स्टेज (5th/9)
– साल 2014 लीग स्टेज (7th/8)
– साल 2015 प्लेऑफ(3rd/8)
– साल 2016 रनर-अप
– साल 2017 लीग स्टेज (8th/8)
– साल 2018 लीग स्टेज (6th/8)
– साल 2019 लीग स्टेज (8th/8)
– साल 2020 प्लेऑफ(4th/8)
– साल 2021 प्लेऑफ (4th/8)
– साल 2022 प्लेऑफ (3rd/10)
और पढ़िए:
पाकिस्तान की तरफ से खेलने वाले चुन्निदा गैर मुस्लिम खिलाडी, एक खिलाडी ने लगाये भेदभाव के आरोप
के एल राहुल ने हारे हुए मैच में खेली शानदार पारी, तोडा गेल और वार्नर का ये बड़ा आईपीएल रिकॉर्ड
145 साल के टेस्ट इतिहास में कभी ना हुआ, बांग्लादेश की टीम ने दर्ज किया इतिहास में नाम